Political:आकाश आनंद की पार्टी मे वापसी के बाद मायावती ने बुलाई अहम बैठक,लिए गए ये बड़े निर्णय
उत्तर प्रदेश/लखनऊ बसपा सुप्रिमो मायावती ने बुधवार को वरिष्ठ पदाधिकारियों आदि की अहम बैठक की। बैठक की गई जिसमे उन्होने बताया कि भतीजे आकाश आनंद की पार
लखनऊ
12:00 AM, Apr 16, 2025
Share:


Election
उत्तर प्रदेश/लखनऊ बसपा सुप्रिमो मायावती ने बुधवार को वरिष्ठ पदाधिकारियों आदि की अहम बैठक की। बैठक की गई जिसमे उन्होने बताया कि भतीजे आकाश आनंद की पार्टी मे फिर से वापसी हो गई। अहम बैठक में पार्टी संगठन की समीक्षा भी की गयी। पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के सम्बंध में पिछले मार्च को दिये गये दिशा-निर्देशों की प्रगति रिपोर्ट लेने लेने का काम किया गया। साथ ही आगे जो काम करना है उनसे जुड़ी कमियो को भी दूर करने की कोशिश की गईं।
कमेटियो का सही तरीके से गठन और पार्टी मूवमेंट को बढावा
बैठक को लेकर मनी राम सिंह ने बताया कि बैठक मे पार्टी की तरफ से भी को तमाम दिशा निदेश दिए गए है। जिसमे जो विधानसभा स्तर और सेक्टर के साथ ही बूथ स्तर पर जिले की कमेटियो का गठन किया गया उसे सूचारू से रखा जाए। साथ ही पार्टी मूवमेंट मे मेंहनत करके पार्टी को आगे बढ़ाया जाए।
सरकर नही बनी तो दलितो और पिछड़ो पर होगा अत्याचार
ऐटा से पार्टी प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि आज की बैठक काफी ज्यादा महत्वपूर्ण थी। जिस तरह से यूपी मे आए दिन गुड़ागर्दी अत्याचार हो रहा है उस पा मनन और चिनत किया गया है। उन्होने कहा कि अगर 2027 के विधानसभा चुनाव मे बहुजन समाजवार्दी पार्टी की सरकार नही बनती है तो प्रदेश मे दलितो,शोषित और पिछड़ो के साथ अत्याचार बढ़ता चला जाएगा।