Political News:बसपा 2027 विधान सभा चुनाव से सक्रिय करेगी भाई चारा कमेटी,हर जिले में कमेटी के दो संयोजक
उत्तर प्रदेश/लखनऊ बसपा नेता राजू गौतम ने कहा कि,एक दशक से ज्यादा समय के बाद बहुजन समाजवादी पार्टी ने भाईचारा कमेटी को एक बार फिर सक्रिय कर दिया है। इ
लखनऊ
12:00 AM, Mar 25, 2025
Share:


उत्तर प्रदेश/लखनऊ बसपा नेता राजू गौतम ने कहा कि,एक दशक से ज्यादा समय के बाद बहुजन समाजवादी पार्टी ने भाईचारा कमेटी को एक बार फिर सक्रिय कर दिया है। इस कमेटी के तहत हर जिले मे दो हर जिले में भाईचारा कमेटी के दो संयोजक बनाए जाएंगे। जिसमे बैकवर्ड और शेड्यूल कास्ट के कार्यकर्ताओं को जाएगा। ये ववे कार्यकर्ता होगो से बड़े नेताओ बहकावे मे पार्टी को छोड़ चुके है और उन्हे फिर से पार्टी मे वापस लाने का काम किया जाएगा।
एनडीए हो या पीडीए हो ये सब बहकावे वाले लोग हैं
बसपा नेता राजू गौतम ने कहा कि,अब बसपा 2027 के विधानसभा चुनाव मे अपनी पूरी ताकत लगा चुकी है। उन्होने अखिलेश के पीडीए और भाजपा के एनडीए पर निशाना साधता। उन्होने कहा कि,एनडीए हो या पीडीए हो ये सब बहकावे वाले लोग हैं पीडीए का मतलब परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी है। आज बेटियों के साथ अत्याचार हो रहा है औश्र इसमें पीडीए के लोग शामिल हैं। बहन मायावती ने आज बैठक बुलाई हम लोगों को दिशा निर्देश दिया है कि, पूरी ताकत से हम लोगों को जोड़ेंगे और 2027 में मायावती के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे।