प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर लखनऊ में प्री नर्सरी और नर्सरी के स्कूल बंद
लखनऊ में बढ़ती ठंड और घने कोहरे को देखते हुए जिलाधिकारी ने स्कूलों के समय और छुट्टियों के संबंध में नए निर्देश जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि,प्री-प्राइमरी और नर्सरी कक्षाओं के लिए 24 दिसंबर से 27 दिसंबर 2025 तक अवकाश घोषित किया गया है। कक्षा 1 से 8 तक कक्षाओं के विद्यालय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक संचालित होंगे।
lucknow
2:26 PM, Dec 23, 2025
Share:


PHOTO BY- GOOGLE
उत्तर प्रदेश।लखनऊ में बढ़ती ठंड और घने कोहरे को देखते हुए जिलाधिकारी ने स्कूलों के समय और छुट्टियों के संबंध में नए निर्देश जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि,प्री-प्राइमरी और नर्सरी कक्षाओं के लिए 24 दिसंबर से 27 दिसंबर 2025 तक अवकाश घोषित किया गया है। कक्षा 1 से 8 तक कक्षाओं के विद्यालय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक संचालित होंगे।
बच्चो को ठंडी की छुट्टियां क्यों मिलती ?
ठंडी में बच्चों की छुट्टियां मुख्य रूप से कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से बचाने के लिए होती हैं, ताकि उनका स्वास्थ्य ठीक रहे और वे घर पर रहकर परिवार के साथ समय बिता सकें, पढ़ाई से जुड़ने के लिए कुछ होमवर्क कर सकें या नई हॉबी सीख सकें और यात्रा कर सकें। यह छुट्टियां आमतौर पर दिसंबर के अंत से जनवरी की शुरुआत तक चलती हैं और स्कूल प्रशासन या जिला प्रशासन मौसम के हिसाब से इनकी तारीखें तय करता है। जो कि,अब मौसम में ठंड की वजह से हो चुकी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र के आगमन के लिए खासतौर पर डीएम का आदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 दिसंबर 2025 को लखनऊ आगमन और राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के उद्घाटन को लेकर लखनऊ जिला प्रशासन ने स्कूलों के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं।प्रधानमंत्री के आगमन और अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्देश दिया है कि, इस दिन स्कूल खुले रहेंगे ताकि विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सके। हालांकि, छोटे बच्चों के लिए ठंड के कारण लागू अवकाश प्रभावी रहेगा। प्रधानमंत्री की सुरक्षा और भीड़ के कारण कई मार्ग डायवर्ट रहेंगे, लेकिन आपातकालीन सेवाओं के साथ-साथ स्कूली वाहनों को जरूरत पड़ने पर प्रतिबंधित मार्गों से निकलने की छूट दी जाएगी।

