PROTEST:बाहर चल रहा आधार बेरिफिकेशन,अंदर बच्चे दे रहे पेपर,BKT मे परीक्षा केंद्र पर हगामा
बाहर चल रहा आधार बेरिफिकेशन,अंदर बच्चे दे रहे पेपर,BKT मे परीक्षा केंद्र पर हगामा
lucknow
11:54 AM, May 2, 2025
Share:


लखनऊ में परीक्षा केंद्र पर छात्रों का हंगामा(हंगामा करते छात्र की फोटो)
उत्तर प्रदेश/लखनऊ बख्शी का तालाब मे स्थित टेस्टिंग सेंटर (परीक्षा केंद्र मे) लोको पायलट का एग्जाम देने आए छात्रो ने जमकर हंगामा किया। छात्रो का आरोप है कि यहां पर उनके साथ ना इंसाफी की जा रही है। सेंटर अभी आधे बच्चो का आधार वेरिफिकेश नही हुआ और आधे बच्चे अंदर पेपर देने लगे।
मौके पर पहुंची पुलिस की गाड़ी
घटना की सूना मिलते ही मौके पर बीकेटी पुलिस पहुंची और मामले को शांत करवाने का प्रयास करने लगी। लेकिन छात्रा का गंभीर आरोप है कि यहां उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।