Protest:पूर्व सांसद रामजीलाल के घर पर हमले के बाद,पल्लवी पटेल आयी बचाव में खेला दलित कार्ड
उत्तर प्रदेश/लखनऊ सपा राज्ससभा सांसद रामजीलाल ने जबसे राणा सांगा पर विवादित बयान दिया है तब से उनकी मुश्किले बढ़ गई है। पहले उनके इस विवादित बयान पर
लखनऊ
12:00 AM, Mar 27, 2025
Share:


उत्तर प्रदेश/लखनऊ सपा राज्ससभा सांसद रामजीलाल ने जबसे राणा सांगा पर विवादित बयान दिया है तब से उनकी मुश्किले बढ़ गई है। पहले उनके इस विवादित बयान पर उन्हे घेरा जा रहा था। अब आरोप है कि,इसी विवादित बयान के बाद उनके घर पर हमला भी करवाया गया है। इसी को लेकर वृहस्पतिवार को सपा विधायक पल्लवी पटेल की अगुवाई मे अपना दल का कमेरा सड़को पर विरोध प्रदर्शन करने उतर गया है।
दोषियों पर रासुका लगाओ, दलितों पर अत्याचार बंद करो के लगाए नारे
विरोध प्रदर्शन के दौरान सपा विधायक पल्लवी पटेल विधायक पलवी ने कहा कि, हम दलितों पर अत्याचार नहीं सहेंगे। करणी सेवा को पूरी तरह से बंद करना चाहिए राणा सांगा के बयान पर उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीति हो रही है। पल्लवी पटेल ने नारा भी लगाया कि,करणी सेना को बैन करो! दोषियों पर रासुका लगाओ! दलितों पर अत्याचार बंद करो जैसे नारे उन्होने लगाए।
प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन और पल्लवी पटेल की हुई नोकझोंक
सड़क पर हाथो मे बैनर और पोस्टर लिए जब अपना दल कामेरावादी नकाला तो पुलिस प्रशासन ळाह तुरंत इन्हे रोकेने के लिए पुरी तरह कमर कस ली। पुलिस प्रशासन ने पल्लवी पटेल सहित सभी कार्यकर्ताओं को पुलिस वैन में बिठाकर इको गार्डन रवाना किया इससे पहले विरोध प्रदर्शन् रोकने को लेकर पुलिस और पल्लवी पटेल की नोकझोंक और धक्का मुक्की भी हुई। लेकिन लगातर पुलिस के द्वारा रोकने से मजबूरन उन्हे पुलिस कर वैन मे बैठकर ईको गार्डन जाना पड़ा।