Protest :सपा सासंद रामजी लाल सुमन के खिलाफ अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा युवा का विरोध प्रदर्शन,की नारेबाजी
उत्तर प्रदेश/लखनऊ सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने जब से राणा सांगा पर आपत्तिजनक टिप्पड़ी की है। तब से लगातार वो विपक्षी पाटियो के निशाने पर है। मंगलवार क
लखनऊ
12:00 AM, Apr 8, 2025
Share:


NULL
उत्तर प्रदेश/लखनऊ सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने जब से राणा सांगा पर आपत्तिजनक टिप्पड़ी की है। तब से लगातार वो विपक्षी पाटियो के निशाने पर है। मंगलवार को भी सपा सासंद रामजी लाल सुमन के राणा सागा वाले विवादित बयान का मुद्दा फिर गर्म है। अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा युवा ने सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। संगठन से जुड़े 100 से ज़्यादा लोग आज 1090 चौराहे पर इकठ्ठा होकर नारेबाज़ी कर रहें है औरसपा सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है।
मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद
1090 चौराहे पर कर रहे संगठन के युवाओ को रोकने के लिए भारी पुलिस बल मौजूद है। प्रदर्शन को आगे बढ़ने से लगातार रोकने की कोशिश की जा रही है। पर संगठन के युवाओ मे इस कदर भूचाल है कि वो रूकने को तैयार नही। संगठन का कहना है कि जब तक इस विवादित बयान पर सपा मांफी नही मांगेगी वो चुप नही बैठेगे।
समाजवादी पार्टी ने क्षत्रिय समाज को ठेस पहुंचाया है:अवनीश सिंह
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीश सिंह ने कहा कि सपा सांसद रामजी लाल सुमन को सबक सिखाने और अपनी ताकत दिखाने के लिए हम इकठ्ठा हुए है। अगर किसी भी राजनितिक दल ने राणा संगा पर अमर्यादित टिपणी की या उनपर ऊँगली उठाई तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा। समाजवादी पार्टी ने ऐसा कर के क्षत्रिय समाज को ठेस पहुंचाया है