Protest:सऊदी अरब मे बीबी फातमा और इमामो के रौज़े ध्वस्त किए जाने पर लखनऊ मे प्रदर्शन, PM मोदी से … की मांग
उत्तर प्रदेश/लखनऊ शहीद स्मारक पर शिया समुदाय के लोगो द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे मौलानां यासूब अब्बास ने कहा कि स
लखनऊ
12:00 AM, Apr 7, 2025
Share:


उत्तर प्रदेश/लखनऊ शहीद स्मारक पर शिया समुदाय के लोगो द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे मौलानां यासूब अब्बास ने कहा कि सऊदी हुकूमत के खिलाफ ये प्रदर्शन किया जा रहा है। क्याकि, सऊदी में जन्नतुल बकी के कब्रिस्तान मदीने में बीबी फातमा और इमामो के रौज़े को जो ध्वस्त किया गया है। जो ये बताता है कि ये इस्लामिक देश जिनके झंडे पर ला इलाहा इल्लल्लाह मोहम्मद रसूलुल्लाह हुआ है। मगर इनका इस्लाम से दूर — दूर तक कोई ताल्लुक नही है। ये खुद को तो महलो मे रखते है पर रसूलुल्लाह की बेटी की कब्र पर साया तक नही।
प्रधानमंत्री से मांग की है सऊदी हुकूमत में बीबी फातमा के रौज़े के पुनर्निर्माण की बात करे
मौलानां यासूब अब्बास ने कहा कि वो लोग आज अपने खून से एक मेमोरेंडम लिखकर दिल्ली सऊदी अरब सिफारत खाने मे भेजेगे। इसके ही उन्होने प्रधानमंत्री से मांग की है कि वो सऊदी अरब पर दबाव बनाए ताकि बीबी फातमा के रौज़े का पुनर्निर्माण कराया जाए।