Protest:पुलिस सिपाही भर्ती के हजारो छात्रो का धरना प्रदर्शन, सिपाही भर्ती नियमावली 2017 का उलंघन किये जाने से नाराजगी
:पुलिस सिपाही भर्ती के हजारो छात्रो का धरना प्रदर्शन
Lucknow,UP
8:42 AM, Apr 22, 2025
Share:


प्रदर्शन करते छात्र,(लखनऊ ईको गार्डन)
उत्तर प्रदेश/लखनऊ के ईको गार्डन मे पुलिस सिपाही साल 2023 60244 पदो की भर्ती के हजारो छात्र धरना प्रदर्शन कर रहे है। साथ ही योगी जी न्याय दो के नारे लगा रहे है। नारेबाजी कर रहे ये छात्रो का कहना है की पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा योगी सरकार के में बनी पुलिस सिपाही नियमावली 2017 का उलंघन किया जा रहा है। जिसमे रिक्तियों के सापेक्ष अभ्यर्थियों को बुलाने की बाध्यता हटा दी गई थी। उसके लेकिन मार्च 2025 में योगी सरकार नियमावली 2017 का उलंघन करते हुए रिक्तियों के सापेक्ष अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के साथ ही घरना प्रदर्शन का एलान
प्रदर्शन कर रहे हजारो छात्रो का कहना है कि अगर योगी सरकार नियमावली 2017 का उलंघन करते हुए रिक्तियों के सापेक्ष अभ्यर्थियों को बुलाना की प्रक्रिया को खत्म किया गया और सरकार से न्याय नही मिला तो वो आने वाल समय मे
अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल और धरना प्रदर्शन करेगे।