Protest:नई शराब की दुकान खुलने का क्षेत्र वासियों और व्यापारियो ने किया विरोध
नई शराब की दुकान खुलने का विरोध
LUCKNOW,up
9:55 AM, Apr 22, 2025
Share:


शराब की दुकान का विरोध कर रहे लोग, (उदयगंज स्थित शराब की दुकान के पास की फोटो)
उत्तर प्रदेश/लखनऊ के उदयगंज स्थित डायमंड टावर के बेसमेंट मे नई शराब की दुकान खुलने का क्षेत्र वासियों और आदर्श व्यापार मंडल के व्यापारी विरोध कर रहे है। विरोध कर रहे। इनका कहना है कि क्षेत्र मे शराब की दुकान खुलने से उनके घर आस — पड़ोस के लोग को इससे काफी परेशानी होगी। परिवार का अगर कोई एक व्यक्ति भी शराब की बुरी लत पकड़ लेता है तो वो अपने साथ साथ पूरे परिवार को बर्बाद कर देता है।
तत्काल दुकान बंद करने की मांग
प्रदर्शन कर रहे व्यापारियो और स्थानिय क्षेत्र वासियो का कहना है कि तत्काल इस शराब की दुकान को बंद नही किया गया तो वो बड़ा प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएगे।