Raid 2 :रेड 2 की रिलीज के 48 घंटे पहले मेकर्स को बड़ा झटका, फिल्म से हटाए गए 8 सेकेंड के डायलॉग्स
बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन साल 2025 की अपनी दूसरी फिल्म
UP, LUCKNOW
1:02 PM, Apr 28, 2025
Share:


फिल्म रेड टू (social image)
उत्तर प्रदेश/मुंबई बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन साल 2025 की अपनी दूसरी फिल्म के साथ सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार हैं। वे इसके पहले आजाद फिल्म में नजर आए थे। इसी साल उनकी दूसरी फिल्म रेड टू भी रिलीज हो रही है। लेकिन फिल्म के सिनेमाघरो मे रिलीज होने से पहले रेड 2 से सेंसर बोर्ड ने 8 सेकेंड्स का डायलॉग हटाने का निर्देश दिया है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स की मानें तो सीबीएफसी में किसी भी तरह का विजुअल कट देखने को नहीं मिलेगा।
रेड 2 से कौन-कौन से डायलॉग्स हटाए गए?
अजय देवगन की फिल्म रेड 2 से सेंसर बोर्ड ने 8 सेकेंड्स का डायलॉग हटाने का निर्देश दिया है। फिल्ममेकर्स ने CBFC के निर्देशों के अनुसार डायलॉग्स को रिप्लेस भी कर दिया है। फिल्म में ‘रेलवे मंत्री’ का इस्तेमाल था ।जिसे ‘बड़ा मंत्री’ कर दिया गया है। वहीं फिल्म का 8 सेकेंड का डायलॉग ‘पैसा हथियार ताकत’ भी हटा दिया गया है। फिल्म मे अभिनेत्री वाणी कपूर और रितेश देशमुख नजर आने वाले है।