प्रेमिका के शादी से इंकार पर रेलवे कर्मी ने लगाई फांसी,लखनऊ के कृष्णा नगर इलाके की घटना
लखनऊ के कृष्णा नगर इलाके मे रेलवे कर्मी के द्वारा सुसाइड करने की खबर उजागर हुई है। बताया जा रहा है कि,रेलवे कर्मी को युवती के द्वारा शादी से इंकार कर दिया गया। जिसकी वजह उसने आहत होकर मौत को अपने गले लगा लिया। इस मामले को लेकर रेलवे कर्मी की मां ने युवती और उसकी मां पर थाने में शिकायत देकर जांच करने की मांग को किया है। यह मामला इलाके में लोगो की चर्चा में तेजी से बना हुआ है।
lcuknow
5:34 PM, Dec 24, 2025
Share:


रेलवे कर्मी ने लगाई फांसी सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के कृष्णा नगर इलाके मे रेलवे कर्मी के द्वारा सुसाइड करने की खबर उजागर हुई है। बताया जा रहा है कि,रेलवे कर्मी को युवती के द्वारा शादी से इंकार कर दिया गया। जिसकी वजह उसने आहत होकर मौत को अपने गले लगा लिया। इस मामले को लेकर रेलवे कर्मी की मां ने युवती और उसकी मां पर थाने में शिकायत देकर जांच करने की मांग को किया है। यह मामला इलाके में लोगो की चर्चा में तेजी से बना हुआ है।
मां को पंखे के सहारे लटकता मिला शव
मृतक की पहचान 23 वर्षीय वंशित कांडा कृष्णा नगर स्थित एलडीए कॉलोनी सेक्टर डी कानपुर रोड के रहने वाले के रूप में सामने आयी है। वह ऐशबाग रेलवे वर्कशॉप में कार्यरत के पद पर था। इस मामले को लेकर मामा विक्रम का कहना है कि, उनका भांजा कुछ दिनों से अपने काम से छुट्टी पर घर पर रह रहा था। मंगलवार देर शाम उनकी मां नाश्ता देने के लिए जब कमरे में गई। तो अपने बेटे को चुनरी व पंखे के सहारे लटकता देखा। जिसके बाद वह जोर से चीख पड़ी। वहीं बेड पर बेटे का मोबाइल पड़ा हुआ था। उसके बाद मां ने तुरंत पड़ोसियों को बुलाया। जिसके बाद उसको इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया। लेकिन उसकी पहले की मौत हो चुकी थी।
इकलौते बेट की मौत के बाद मां की हालत खराब
मां अपर्णा नेे बताया है कि, उनके बेटे के पिता राजेश कांडा की रोना के समय में मौत हो गई थी। वंशित पिता के मृतक आश्रित कोटे में नौकरी पाया था। परिवार में दो बड़ी बहनें जिनकी शादी हो चुकी है। चार साल में पति बेटे की मौत के बाद घर में हाहाकार मचा हैं। इकलौते बेटे की मौत खबर सुनकर मां बेसुध हो गई। वह तो कुछ बोल भी नही पा रही है। उनके एकलौते बेटे की मौत ने उनको पूरी तरह से तोड कर रख दिया है।
मृतक के मामा विक्रम ने की जांच की मांग
इस मामले को लेकर मृतक के मामा विक्रम ने कॉल डिटेल की जांच की मांग करते हुए बताया है कि, उनके भांजे का बीते पांच साल से घर के पास की रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीते नवंबर महरीन में युवती की मां एवं युवक ने बेटे को काफी बुरा भला कहा था। जिससे कि, उनका बेटा काफी आहत था एवं दुखी रहता था । बीते कुछ दिनों से बेटे ने अपनी ऑफीशियली ईयरली छुट्टी ले रखी थी एवं कमरे में ज्यादातर अकेले ही रहता था।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
घटना को लेकर परिजनो के द्वारा पुलिस को 112 पर कॉल करके सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर मौजूद हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है। लेकिन पुलिस को घटना से जुडे कोई भी साबूत हाथ नही लगे है। जिससे यह साफ किया जा सके कि,आखिर सुसाइड की असली वजह क्या है।

