Ramadan :माह —ए— रमज़ान का आखिरी जुमा, (अलविदा) की नमाज़ को लेकर लखनऊ पुलिस अलर्ट
उत्तर प्रदेश/लखनऊ माह-ए-रमज़ान का आखिरी जुमा यानी की (अलविदा) की नमाज़ का आखिरी दिन शुक्रवार को है। ऐसे मे अलविदा की रमजान को लेकर लखनऊ पुलिस पूरी तर
लखनऊ
12:00 AM, Mar 27, 2025
Share:


उत्तर प्रदेश/लखनऊ माह-ए-रमज़ान का आखिरी जुमा यानी की (अलविदा) की नमाज़ का आखिरी दिन शुक्रवार को है। ऐसे मे अलविदा की रमजान को लेकर लखनऊ पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। शहर के हर संवेदनशील इलाको मे पुलिस लगातार पैदल गश्त कर रही है। साथ ही आम जनमानस से पुलिस ने त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ सकुशल निपटाने की अपील भी की है। इसके साथ ही अलविदा की रमजान मे माहौल बिगाड़ने वालों व सोशल मीडिया के ज़रिए अफवाह फैलाने वालो पर पुलिस की पैनी नजर है।
संवेदनशील इलाकों में अलविदा की नमाज़ को अलर्ट
डीसीपी वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव के नेतृत्व में वेस्ट जोन के संवेदनशील इलाको मे अलविदा की नमाज़ को सकुशल अदा कराने पुलिस पूरी रह अलर्ट है। आगामी ईद-उल-फित्र व अन्य त्योहारों को लेकर भी पुलिस लगातार फ्लैग मार्च पहले से ही कर रही है। वही एडीसीपी वेस्ट धनंजय सिंह कुशवाहा, ACP चौक राजकुमार सिंह व कई थानों के SHO मौजूद भी इस फ्लैग मार्च मे मौजूद रहे। साथ ही RRF, PAC बल व भारी पुलिस फोर्स की भी मौजूदगी रही।