बीकेटी के रामपुर गांव में शराबी युवक ने लगाई फांसी,मौत
रविवार की सुबह शराबी युवक रामराज ने अपने घर में पंखे के हुक से साडी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।
UTTAR PRADESH
1:12 PM, Jun 1, 2025
Share:


सकेच सौ0 इंटरनेट
उत्तर प्रदेश।लखनऊ। रविवार की सुबह शराबी युवक रामराज ने अपने घर में पंखे के हुक से साडी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस के मुताबिक मृतक के परिवार में दो बच्चे और पत्नी है।
तीन माह रखा गया नशमुक्ति केन्द्र में
मृतक के बडे भाई रामजीवन ने बताया कि,रामराज शराब पीने का आदी था। उसकी शराब छुडवाने के लिए उसे तीन माह नशा मुक्ति केन्द्र में रखा गया।इसके बाद वह एक माह से रामपुर स्थित अपने घर पर रह रहा था। अवसाद की वजह से बाहर नही निकलता था केवल घर के अन्दर ही रहता था।
पंखे से लटका मिला शव
रविवार की सुबह लगभग 11 बजे रामराज का शव कमरे में पंखे से लटका मिला।उस समय उसकी पत्नी पडोस में गयी थी।जब वह घर वापस लौटी तो रामराज का शव साडी के सहारे पंखे के हुक से लटका पाया गया।मृतक रामराज के परिवार में पत्नी के सिवाय दो बच्चे है जिसमें एक बेटा और एक बेटी है।