बारिश के बीच हरदोई—बेनीगंज रोड पर रेस्टोरेंट हुआ जमीदोज,बर्बाद हो गया लाखों रुपए का सामान
हरदोई के बेनीगंज में संडीला रोड पर मंगलवार कीर रात गुप्ता रेस्टोरेंट एक तेज धमाके के साथ जमीदोज हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे के समय मनीष नामक व्यक्ति इसकी चपेट में आ गया। जिसमें उसके पैर की अंगुली कट गयी। जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है।
UTTAR PRADESH
10:35 AM, Jun 18, 2025
Share:


ढहे रेस्टोरेंट के मलबे के जमा लोगों की भीड सौ0 REx भारत
उत्तर प्रदेश। हरदोई के बेनीगंज में संडीला रोड पर मंगलवार कीर रात गुप्ता रेस्टोरेंट एक तेज धमाके के साथ जमीदोज हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे के समय मनीष नामक व्यक्ति इसकी चपेट में आ गया। जिसमें उसके पैर की अंगुली कट गयी। जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है।
जमीदोज रेस्टोरेंट में दब गया लाखों का सामान
हरदोई पुलिस के मुताबिक रेस्टोरेंट प्रिंस गुप्ता निवासी कबडियन टोला ने पूछतांछ में बताया कि रेस्टोरेंट से सटी जमीन बेनीगंज निवासी कृष्णा बलदेव वैश्य के द्वारा अंडाग्राउंड बेसमेंट की खुदाई करवाई गई थी। इसकी वजह से उनकी तरफ रेस्टोरेेट का हिस्सा बेहद कमजोर हो गया था। बारिश में पानी भर जाने से वह ढह गया।
तीन साल पहले बेसमेंट निर्माण के लिए करवाई खुदाई
रेस्टोरेंट बिल्डिंग मालिक रशूल अली निवासी सिकिलिन टोला ने बताया कि पड़ोसी कृष्ण बलदेव द्वारा लगभग 3 वर्ष पूर्व में भी बेसमेंट निर्माण के उद्देश्य से गहराई से खुदाई कराई गई थी। तब भी उनकी बिल्डिंग की फर्श टूट गई थी।