BKT में राइडर बाइक सवार बदमाशों ने किसान को लूटा
बदमाशों ने किसान को दिन दहाड़े लूटा
लखनऊ
8:58 AM, Apr 28, 2025
Share:


लूट का शिकार घायल किसान
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में पावर हाउस से बिजली बिल जमा करके घर लौट रहे बुजुर्ग किसान को घायल कर बदमाशों ने उसे लूट लिया। किसान महिंगवा के धीनोहरी गांव का रहने वाला है। ग्रामीणों की मदद से पुलिस बुजुर्ग किसान को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है ।
एसीपी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे
पुलिस के मुताबिक किसान पाले महिंगवा के
धीनोहारी का रहने वाला है । स्टेट बैंक से 5000 रुपए निकालकर वह बीकेटी साढामऊ पावर हाउस बिल जमा करने आया था । 240 रुपए बिल जमा करके वह वापस लौट रहा था। रस्ते के chc बीकेटी के पास बदमाशों ने उसे धक्के मारकर रुपए वाला थैला लूटकर फरार हो गए।
लूट के दौरान बदमाशों से भिड़ा बुजुर्ग हुआ घायल
बुजुर्ग पाले ने बताया कि वह एक बाइक पर दो थे।जब उन्होंने किसान से उसका थैला छीना तो किसान ने विरोध किया।लेकिन किसान दोनों बदमाशों से देर तक संघर्ष न कर सका। बदमाश उसे घायल कर फरार हो गए। कुछ दूर पर किसान के पीछे आ रहे सभासद मनोज कुमार ने घटना की जानकारी पुलिस को दिया।