Rioting:हुल्लड़बाज़ी करते हुए बीच सड़क पर जन्मदिन का जश्न मनाया हुड़दंगियो को पड़ा महंगा
उत्तर प्रदेश/लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार मे हुड़दंगियो के द्वारा देर रात कार पर केक करते हुए हुल्लड़बाज़ी की गई थी। जिस मामले मे SHO गोमतीनगर विस्तार सु
लखनऊ
12:00 AM, Apr 9, 2025
Share:


NULL
उत्तर प्रदेश/लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार मे हुड़दंगियो के द्वारा देर रात कार पर केक करते हुए हुल्लड़बाज़ी की गई थी। जिस मामले मे SHO गोमतीनगर विस्तार सुधीर कुमार अवस्थी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने की हुड़दंगियो पर कार्यवाई करते हुए उनकी कार सीज कर दी।
कार में हूटर का प्रयोग कर हुल्लड़बाज़ी
आरोप है कि हुड़दंगियो ने कार मे लगे हूटर का प्रयोग कर हुल्लड़बाज़ी कर जन्मदिन का जश्न मनाया था। जिससे आम जनमानस को काफी ज्यादा परेशानी भी हुई थी। राम मे अपने अपने घरो मे शांति से सो रहे लोगो के कान मे जब हूटर की आवाज गई तो उनकी नींद ही खराब हो गई।