Road Accident :हाईवे किनारे खड़े ट्रक मे तेज रफतार लोडर ने मारी टक्कर, दो की मौत एक घायल
उत्तर प्रदेश/लखनऊ बख्शी का तालाब सीतापुर हाईवे किनारे खड़े ट्रक मे तेज रफतार लोडर के टक्कर मार दी। जिसमे दो मजदूरो की दर्दनाक मौत हो गई। जबकी ट्रक के
लखनऊ
12:00 AM, Apr 11, 2025
Share:


उत्तर प्रदेश/लखनऊ बख्शी का तालाब सीतापुर हाईवे किनारे खड़े ट्रक मे तेज रफतार लोडर के टक्कर मार दी। जिसमे दो मजदूरो की दर्दनाक मौत हो गई। जबकी ट्रक के अंदर बैठै ड्राइवर को 45 मिनट के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकाला गया।
टक्कर के बाद अनियंत्रित होकर खाई में घुसा ट्रक
बताया जा रहा है कि हाईवे किनारे खड़ी ट्रक मे जब तेज रफतार लोडर ने टक्कर मारी तो ट्रक उछल कर खाई मे गिर गई। जिसके बाद सूचना पर पहुची पुलिस राह बचाव कार्य मे जुट गई।
हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम
इस हादसे के बाद लोगा की भीड़ हाईवे पर उमड़ गई। जिससे कुछ देर तक हाईवे पर जाम लगा रहा है। हालाकि,पुलिस ने बिना देरी किए ये जाम हटवा दिया। जिसके बाद यातायात फिर से बहाल हो गया।
खीरी और माल थाना क्षेत्र के रहने वाले थे मजदूर
पुलिस के मुताबिक,दोनो मजदूर के नाम नैमिष और विपिन रावत है। जिसमे से नैमिष बेरिया जिला खीरी गोला का रहने वाला बताया जा रहा है। जबकी विपिन रावत गोपालपुर माल थाना क्षेत्र का रहने वाला था।
तेज रफतार बना लोगो के जान का दुश्मन
बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र मे लगातर हो रहे सड़क हादसे से लोग सहम गए है। यहां आए दिन तेज रफतार के कहर से किसी ना किसी बेगुनाह की जान चली जाती है।