Road Accident : तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बाइक में मारी टक्कर चाचा भतीजे की मौत,चालक फरार
उत्तर प्रदेश/लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र मे स्थित खाड़े देव के रहने वाले चाचा — भतीजे को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टककर मार दी। हादसे मे दोनो की दर्दन
लखनऊ
12:00 AM, Apr 16, 2025
Share:


thana banthra
उत्तर प्रदेश/लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र मे स्थित खाड़े देव के रहने वाले चाचा — भतीजे को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टककर मार दी। हादसे मे दोनो की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा कि दोनो एक बाइक पर सवार होकर फुफेरे भाई गोलू के तिलक समारोह मैं शामिल होने के लिए गए थे। वापसी मे देर होने के कारण वो राजेंद्र नगर में ही रुक गए थे। लेकिन जब बुधवार की सुबह नौ बजे वापस अपने घर के लिए निकले तो रास्ते मे ही हादसे का शिकार हो गए।
बीच रोड़ पर ट्रक छोड़कर चालक हुआ फरार
हादसा होते ही ट्रक चालक ट्रक को बीच सड़क पर रोककर मौके से ट्रक छोड़कर भाग निकला। लोगों ने घटना की पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरो मैं चाचा भतीजे को मृत्यु घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक बंथरा स्थित खाडे देव के रहने वाले राजित राम उर्फ बाबू और उनके चाचा लल्लन मेहनत मजदूरी का काम करते थे।
एक ही घर में दो मौतों के बाद घर में मचा कोहराम
रजत राम के परिवार में पत्नी उमा चार बच्चे शिवम लवकुश कोमल एवं सपना है। जिसमें सपना की शादी हो चुकी है। वही लल्लन के परिवार में बेटा अंकित एवं करन उनकी अपनी पत्नी से काफी समय पहले अलगाव हो चुका था।