स्टेरिंग फेल होने से पलटी रोडवेज बस,15 यात्री गंभीर रूप से घायल,लखनऊ कानपुर रोड़ पर लगा लंबा जाम
कानपुर रोड़ पर यात्री से भरी बस का अचानक स्टेरिंग फेल होने के कारण पलट गई। बस में बैठी सवारियों मे चीख पुकार मच गई। घटना मे 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रोड पर लंबा जाम लग गया मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने रेस्क्यू आपरेशन चलाकर सभी को बाहर निकाला।
LUCKNOW
1:28 PM, May 9, 2025
Share:


पलटी रोडवेज बस,15 यात्री घायल (सो0R Express भारत)
उत्तर प्रदेश/लखनऊ कानपुर रोड़ पर यात्री से भरी बस का अचानक स्टेरिंग फेल होने के कारण पलट गई। बस में बैठी सवारियों मे चीख पुकार मच गई। घटना मे 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रोड पर लंबा जाम लग गया मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने रेस्क्यू आपरेशन चलाकर सभी को बाहर निकाला। घायलो को एंबुलेश की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
हादसे की चपेट मे आया टेम्पो
वही बस की चपेट मे आने से एक टैम्पो भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टैम्पो के पूरे परखच्चे उड़ गए। हादसा इतना भयावह था कि आस— पास लोग इससे दहल गए।
क्रेन की मदद से बस किया गया सडक किनारे
इस हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया था। पुलिस टीम ने क्रेटा की मदद से बस को सड़क किनारे करवाया। जिसके बाद यातायात फिर से बहाल कर दिया गया।