Sambal :न्यायिक आयोग के सामने आज SP संभल की पेशी
उत्तर प्रदेश/लखनऊ संभल हिंसा मामले मे गठित न्यायिक आयोग के सामने शुक्रवार को sp संभल कृष्ण बिश्वनोई की पेशी होनी है। गौरतलब है कि संभल के एसपी कृष्ण
Sambal
12:00 AM, Apr 11, 2025
Share:


उत्तर प्रदेश/लखनऊ संभल हिंसा मामले मे गठित न्यायिक आयोग के सामने शुक्रवार को sp संभल कृष्ण बिश्वनोई की पेशी होनी है। गौरतलब है कि संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई को लखनऊ में न्यायिक आयोग के सामने अपना बयान दर्ज करवाएगे।
डीएम,सीएमओ समेत कई अफसर के बयान दर्ज
रिटायर्ड जस्टिस देवेंद्र अरोड़ा,पूर्व डीजीपी एके जैन और रिटायर्ड आईएएस अमित मोहन प्रसाद जो की संभल हिंसा मामले में गठित तीन सदस्य न्यायिक आयोग के सदस्य है। आयोग संभल हिंसा में डीएम, सीएमओ समेत कई अफसर के बयान दर्ज पहले ही दर्ज कर चुका है।