बाढ आपदा प्रबंधन पर सात दिवसीय प्रशिक्षण की उप्र दीनदयाल राज्य ग्राम्य विकास संस्थान में हुई शुरुआत
वर्ष 2025.26 में बाढ़ आपदा के तहत प्रदेश के 44 जनपदों की 119 तहसीलों के कुल 2500 अति संवेदनशील राजस्व ग्रामों में विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से बाढ़ आपदा को कम किया जाना है।
UTTAR PRADESH
1:53 PM, Jun 2, 2025
Share:


प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेती बहराइच और बस्ती की महिलाएं सौ0 उप्र रा0 ग्रा0 वि0 सं0
उत्तर प्रदेश। बाढ़ आपदा से अति संवेदनशील राजस्व ग्रामों की,ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यक्रम के तहत क्रियाशील सखी समूह महिलाओं की क्षमता संवर्धन के लिए सोमवार से " बाढ़ आपदा प्रबंधन " विषयक सात दिवसीय आवासीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत लखनऊ के बख्शी का तालाब स्थित उप्र राज्य ग्राम्य विकास संस्थान में सोमवार से हुई।
बहराइच और बस्ती की महिलाओं को किया जा रहा प्रशिक्षित
इसमें जनपद बहराइच की 56 समूह सखी महिलाएं तथा जनपद बस्ती की 40 समूह सखी महिलाएं,इस प्रकार कुल 96 महिलाओं इसमें भाग ले रही है।
प्रदेश की 119 तहसीलों के 2500 अति संवेदनशील गांवों में बाढ आपदा कम करने की तैयारी
संस्थान के सहायक निर्देशक संजय कुमार सिंह ने बताया कि, वर्ष 2025.26 में बाढ़ आपदा के तहत प्रदेश के 44 जनपदों की 119 तहसीलों के कुल 2500 अति संवेदनशील राजस्व ग्रामों में विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से बाढ़ आपदा को कम किया जाना है। इसके लिए उप्र राज्य ्रग्राम्य विकास संस्थान के माध्यम से प्रशिक्षित प्रतिभागियों को यह दायित्व सौंपा जाना है कि प्रशिक्षण के बाद ये समूह सखी सम्बन्धित राज्स्व ग्राम की महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान करेंगी। गांव स्तर पर स्तर पर उपलब्ध संसाधनों का मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से मैपिंग कराया जाना है।