राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण कार्यक्रम के बाद पार्किंग में छोड़े गए दूषित खाने से भेड़ों की मौत
लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र मेंराराष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण कार्यक्रम के बाद पार्किंग में छोड़े गए दूषित खाने को खाने से हुई भेड़ों की मौत का मामला गरमा गया है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के निर्देश पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने घटनास्थल का दौरा किया।
lucknow
2:46 PM, Dec 30, 2025
Share:


समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के निर्देशन में पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौके पर पहुंचे सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र मेंराराष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण कार्यक्रम के बाद पार्किंग में छोड़े गए दूषित खाने को खाने से हुई भेड़ों की मौत का मामला गरमा गया है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के निर्देश पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने घटनास्थल का दौरा किया।
सपा नेताओं ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पशु पालकों से की बातचीत
सपा नेताओं ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पशु पालकों से बातचीत कर पूरी जानकारी हासिल की।समाजवादी पार्टी ने सरकार से पीड़ित पशु पालकों को उचित मुआवजा देने की मांग की।सपा नेताओं ने भाजपा सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गंभीर सवाल खड़े किए। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि, सरकारी अव्यवस्था के कारण बेजुबान जानवरों की जान गई है।समाजवादी पार्टी ने पशु पालकों को भरोसा दिलाया कि पार्टी हर संघर्ष में उनके साथ खड़ी है।
पीडित पशु पालको को न्याय दिलाने के लिए कोशिश
सपा नेताओं ने कहा कि, पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा।इस मौके पर लखनऊ जिला अध्यक्ष जयंत सिंह यादव, पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष जफर इकराम मौजूद रहे।बालागंज वार्ड अध्यक्ष आशीष सिंह समेत समाजवादी पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे। ताकि,पीडित पशु पालको को सरकार के द्वारा न्याय मिल सके।

