नाले में मिला कंकाल,फिर से ताजा हुआ बिहार का मिक्की कुमारी हत्याकांड
तरौरा के ग्रामीणो ने बताया कि,गांव के सत्यनारायण साह की 20 वर्षीय बेटी मिक्की कुमारी का प्रेम संबंध गांव के ही विक्रम सहनी से था। दोनों ने करीब डेढ़ साल पहले प्रेम विवाह किया था। इसको लेकर मिक्की के पिता ने उस वक्त थाने में जबरन ले जाने और शादी कराने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
UTTAR PRADESH
12:11 PM, Jun 10, 2025
Share:


फाइल फोटो घटना स्थल पर मिला कंकाल सौ0 Google
बिहार/मुजफ्फरपुर के मुशहरी थाना क्षेत्र के तरौरा गांव के पास स्थित एक नाले में मंगलवार को एक कंकाल ने डेढ साल पहले मिक्की कुमारी हत्याकांड के घावों को एक फिर से ताजा कर दिया है। कंकाल मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी और लोगों के बीच पुरानी घटना को लेकर फिर से चर्चा तेज हो गई। फिलहाल पुलिस ने कंकाल को जांच के लिए भेज दिया है।
कौन है मिक्की कुमारी,कैसे हुई थी उसकी हत्या
तरौरा के ग्रामीणो ने बताया कि,गांव के सत्यनारायण साह की 20 वर्षीय बेटी मिक्की कुमारी का प्रेम संबंध गांव के ही विक्रम सहनी से था। दोनों ने करीब डेढ़ साल पहले प्रेम विवाह किया था। इसको लेकर मिक्की के पिता ने उस वक्त थाने में जबरन ले जाने और शादी कराने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
परिजनों को आयी मिक्की की हत्या का संदेश,नही मिला उसका शव
मिक्की के परिजनों को 27 मई को सूचना मिली कि उसकी हत्या कर दी गई है। तब से परिजन बेटी की तलाश में जुटे हुए थे। लेकिन मिक्की की हत्या के सम्बंध में न तो उसका शव मिला था और ना ही कोई अन्य सुराग जिससे यह साबित हो सके कि मिक्की की वास्तव में हत्या हो गई है। लेकिन मंगलवार को नाले में मिले शव ने एक बार फिर से मिक्की कुमारी की हत्या की घटना को ताजा कर दिया है।
क्या खुलेगा मिक्की कुमारी की हत्या का राज
मंगलवार को मिले कंकाल को लेकर ग्रामीणों में कई सवाल खडे हो रहे है कि,क्या अब मिक्की कुमारी की हत्याकांड से पर्दा हट सकेग। नाले में मिला शव अगर मिक्की का है तो फिर हत्यारा कौन और अगर वह मिक्की कुमारी नही तो फिर कहां है वह जिसे अबतक पुलिस नही खोज सकी।