Banner
Banner
Banner
बड़ी खबर/न्यूज़/sr global school bkt lucknow again created history in cbse results 20250513 315

एस आर ग्लोबल स्कूल, बीकेटी, लखनऊ ने सीबीएसई के नतीजों में फिर रचा इतिहास

सीबीएसई बोर्ड के कक्षा दसवीं और बारहवीं के नतीजे जारी हुए,जिसमें एस आर ग्लोबल स्कूल, बक्शी का तालाब,लखनऊ के छात्र छात्राओं ने पुनः अपनी योग्यता प्रमाणित की है।

UTTAR PRADESH

3:12 PM, May 13, 2025

Share:

एस आर ग्लोबल स्कूल, बीकेटी, लखनऊ ने सीबीएसई के नतीजों में फिर रचा इतिहास
logo

सीबीएसई बोर्ड मेधावियों के साथ एमएलसी पवन सिह चौहान सौ0 RExpressभारत

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश।लखनऊ। सीबीएसई बोर्ड के कक्षा दसवीं और बारहवीं के नतीजे जारी हुए,जिसमें एस आर ग्लोबल स्कूल, बक्शी का तालाब,लखनऊ के छात्र छात्राओं ने पुनः अपनी योग्यता प्रमाणित की है। एस आर ग्लोबल स्कूल का गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी परीक्षा परिणाम दसवीं व बारहवीं में शत प्रतिशत रहा। कक्षा 10 के 60 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर प्रदेश में अपना परचम लहराया। वहीं कक्षा 12 के 32 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर एक बार पुनः विद्यालय को गौरान्वित किया।विद्यालय में कक्षा 10 के छात्र शाश्वत सिंह ने 96.4% व कक्षा 12 की छात्र गौरव रावत ने 96.6% अंक के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

हाइस्कूल के स्टूडेंट मेहनत के बल पर हासिल किया लक्ष्य

विद्यालय के कक्षा 10 के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों में दिव्यांश सिंह (96.2%), शाश्वत सिंह (96.4%), अनुभव शुक्ला (95%), इशिका सिंह(94.6%), अविरल श्रीवास्तव (94.4%), दिव्यांशी सिंह (94.6%), मिष्ठी अर्कवंशी (94%), अनुज सिंह (94.8%), आर्यन पांडेय (93.4%), आदर्श सिंह तोमर (93.4%), वेदिका वर्मा (93.4%)सहित 49 छात्र छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया ।

इंटर के यह टॉपर ​जिन्होने रचा इतिहास

कक्षा 12 के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों में गौरव रावत (96.6%), काव्यांजलि सिंह चौहान (96.4%) कनिष्का मिश्रा (96.2%), अफसर जहाँ (95%), आकांक्षा सिंह (94.2%), मनीष गुप्ता (94%), जया चंद्रा (94%), सक्षम सिंह (93.8%), मीनाक्षी मिश्रा (93.6%), मृदुल वर्मा (93.2%), अंशिका आर्या (93.2%),  सहित अन्य 22 विद्यार्थिओं ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम की 2025 में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित कराया ।

परीक्षा परिणाम शिक्षकों के परिश्रम व लगन का फल

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024-25 की घोषणा के अवसर संस्थान के चेयरमैन व माननीय एमएलसी पवन सिंह चौहान ने सभी बच्चों व उनके अभिभावकों को बधाई दी व विद्यालय परिसर में सभी अभिभावकों व बच्चों का माल्यार्पण किया, तथा मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। माननीय एमएलसी श्री पवन सिंह चौहान ने सभी अध्यापकों को उनकी कड़ी मेहनत व उनके द्वारा अपनाई गई शिक्षा नीति की सराहना करते हुए पूरी एस आर ग्लोबल की टीम को बधाई दी। इस उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर संस्थान के वाईस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान ने सभी बच्चों व उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि यह परीक्षा परिणाम शिक्षकों के परिश्रम व लगन का फल है । विद्यालय के परीक्षा परिणाम के लिए अधिशासी निदेशिका मोनिका तिवारी ने इस परम्परा को कायम रखने के लिए सतत प्रयास पर बल दिया तथा छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.