नगर चौगवा में पंचायत सचिवालय में स्थापित हुई भारत रत्न अलट बिहारी बाजपेई की प्रतिमा,हुए उदघाटन
लखनऊ के बख्शी का तालाब विकास खण्ड की पंचायत नगर चौगवा में सोमवार को पंचायत सचिवालय का उदघाटन विधायक योगेश शुक्ला के साथ डीएम लखनऊ विखाख जी,सीडीओ अजय जैन,बीडीओ पूजा पाण्डेय की मौजूदगी में किया गया।
UTTAR ORADESH
2:14 PM, May 26, 2025
Share:


नगर चौगवा की महिला प्रधान डीएम का स्वागत करते हुए सौ0 REX भारत
पंचायत सचिवालय भवन में भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के बख्शी का तालाब विकास खण्ड की पंचायत नगर चौगवा में सोमवार को पंचायत सचिवालय का उदघाटन विधायक योगेश शुक्ला के साथ डीएम लखनऊ विखाख जी,सीडीओ अजय जैन,बीडीओ पूजा पाण्डेय की मौजूदगी में किया गया। नगर चौगावां पंचायत में 35 लाख रुपए की लागत से बनाए गए इस पंचायत सचिवालय भवन में भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा भी स्थापित की गयी है।
पंचायत सचिवालय में एक छत के नीचे सुविधाएं
डीएम विशाख जी ने बताया कि,जिस ग्राम पंचायत में अब पंचायत भवन का निर्माण कराया जाए वहां के ग्राम प्रधान और सचिव को इस ग्राम में विजिट कराया जाए। यहां पंंचायत सचिवालय में एक छत के नीचे सारी सुविधाएं उपलब्ध मिलेगी। पंचायत सचिवालय में प्रधान,सचिव के कक्ष के साथ-साथ लेखपाल,पंचायत सहायक,स्वयं सहायता समूह के लिए मीटिंग हाल भी है। इसमें फ्री वाई फाई के साथ साथ अन्य सुविधा भी मिलेगी।
आखिरी व्यक्ति तक पहुचे सरकार की सुविधाएं
विधायक योगेश शुक्ला ने कहा कि, केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार विकास के राह पर चलते हुए प्रत्येक ग्राम वासियों को सरकारी सुविधाएं एक छत और ग्राम पंचायत में ही उपलब्ध कराने की कोशिश लगातार साकार हो रही है।आखिरी व्यक्ति तक सरकार की प्रत्येक योजना पहुंचाना प्राथमिकता है। उद्घाटन कार्यक्रम में सीडीओ अजय जैन, उप जिलाधिकारी सतीश चंद्र त्रिपाठी,खंड विकास अधिकारी पूजा पांडे सहित सैकड़ों ग्राम प्रधान और सचिव सहित ग्राम वासी मौजूद रहे ।