एसटीएफ ने नकली सीमेन्ट फैक्ट्री का किया भंडाफोड,आठ गिरफतार
लखनऊ के बख्शी का तालाब इलाके में बुधवार की देर रात एसटीएफ ने नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री का भंडा फोड किया है। एसटीएफ ने यहां पर भारी मात्रा मे नकली सीमेंट विभिन्न कम्पनियों के खाली बोरे और आठ लोगों को मौके से गिरफतार किया है।
UTTAR PRADESH
9:58 AM, Jun 5, 2025
Share:


बीकेटी थाने पर नकली सीमेन्ट बनाने में शामिल गिरफतार आरोपी सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के बख्शी का तालाब इलाके में बुधवार की देर रात एसटीएफ ने नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री का भंडा फोड किया है। एसटीएफ ने यहां पर भारी मात्रा मे नकली सीमेंट विभिन्न कम्पनियों के खाली बोरे और आठ लोगों को मौके से गिरफतार किया है। एसटीएफ की इस कार्यवाही को लेकर प्रभारी निरीक्षक बीकेटी संजय कुमार सिंह ने बताया कि,माल बरामदगी और गिरफतारी के सम्बंध में एसटीएफ द्वारा प्रेसवार्ता में जानकारी देगी...
बीकेटी में हाइवे किनारे किराए के गोदाम में चल रहा था नकली सीमेन्द्र का कारखाना
एसटीएफ की पूछताछ में पता चला है कि ठाकुर प्रसाद ने यह ऋषभ अग्रवाल से ₹50000 महीना के रेट पर गोदाम किराए पर ले रखा था और पिछले कई सालों से यहां पर ब्रांडेड कंपनियों की नकली सीमेंट बनाने की का काम चल रहा था काकोरी क्षेत्र के गांव नरोना में नकली सीमेंट बनाने एवं सप्लाई करने का काम करता था पहले इसके बारे में पर थाने पर मुकदमा लिखा गया थाA
मेरठ से कच्चा माल,शाहजहांपुर से राख और लखनऊ ब्रान्डेड बोरिया आती थी
मित्तल के नाम के व्यक्ति से मेरठ से कच्चा माल मंगाया जाता था रख शाहजहांपुर निवासी कमल किशोर शुक्ला से ली जाती थी और विभिन्न कंपनियों के नाम की छुपी हुई बोरियां संजीत राय निवासी लखनऊ से ली जाती थी कच्चा माल लेकर के नकली सीमेंट तैयार किया जाता था इसे बख्शी तालाब चिनहट रहीमाबाद मोहनलालगंज आदि स्थानों पर डीलरों को कम दामों पर बेच दिया जाता था प्रतिबोरी 80 से ₹100 का फायदा लिया जाता था एसटीएफ ने बताया है ठाकुर प्रसाद पर इससे पहले पर मछरेहटा पक्षी का तालाब में मुकदमे दर्ज /