लखनऊ के कैसरबाग क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही
लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और अतिक्रमण पर रोक लगाने के उद्देश्य से एसीपी कैसरबाग रत्नेश सिंह ने पुलिस बल के साथ पूरे क्षेत्र में पैदल गश्त किया। इस दौरान उन्होंने फुटपाथों पर अवैध रूप से दुकानों को आगे बढ़ाकर सार्वजनिक मार्ग घेरने वाले दुकानदारों को सख्त हिदायत दी। क्योकि,इन दुकानो की वजह से सडको पर कई बार हादसे हो जाते है।
lucknow
7:05 PM, Dec 15, 2025
Share:


लखनऊ के कैसरबाग क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और अतिक्रमण पर रोक लगाने के उद्देश्य से एसीपी कैसरबाग रत्नेश सिंह ने पुलिस बल के साथ पूरे क्षेत्र में पैदल गश्त किया। इस दौरान उन्होंने फुटपाथों पर अवैध रूप से दुकानों को आगे बढ़ाकर सार्वजनिक मार्ग घेरने वाले दुकानदारों को सख्त हिदायत दी। क्योकि,इन दुकानो की वजह से सडको पर कई बार हादसे हो जाते है। जिससे रोड पर यातायात व्यवस्था अस्थिर हो जाती है।
एसीपी रत्नेश सिंह ने कही खास बाते
एसीपी रत्नेश सिंह बताया कहा कि, फुटपाथ आम जनता के चलने के लिए हैं,अवैध कब्जे करने वाली दुकानो के लिए यह नही है। उन्होंने चेतावनी दी कि, यदि भविष्य में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण पाया गया। तो संबंधित दुकानदारों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।पैदल गश्त के दौरान पुलिस टीम ने लोगों से संवाद कर उन्हें नियमों का पालन करने की अपील की और व्यापारियों को निर्देश दिया कि वे अपनी दुकानें निर्धारित सीमा में ही रखें। वहीं आम नागरिकों ने पुलिस की इस पहल का स्वागत किया।
अवैध कब्जा करने वालो को दी गई चेतावनी
पुलिस प्रशासन ने बताया कि,इस प्रकार के अभियान आगे भी नियमित रूप से चलाए जाएंगे। ताकि, कैसरबाग क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारु रहे और आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पुलिस के इस कदम की वजह से कानून प्रशासन की लोगो के द्वारा तरीफ की जा रही है। यह कदम सडक पर अवैध कब्जे को लेकर उठाया गया है। जिसको लेकर लोगो के द्वारा कई बार शिकायत की गई थी।

