सफलता न केवल छात्रों की मेहनत का परिणाम नही,बल्कि शिक्षकों, स्कूल प्रबन्धन एवं अभिभावकों के समेकित प्रयासों का नतीजा -पवन सिंह चौहान
एस आर ग्लोबल स्कूल,बीकेटी,लखनऊ ने सीबीएसई बोर्ड के इंटर और हाइस्कूल के नतीजों में एक फिर से 2025 में इतिहास रचा है।
UTTAR PRADESH
1:23 PM, May 16, 2025
Share:


सीबीएसई बोर्ड की दसवीं परीक्षा में 95 फीसदी अंक प्राप्त करने वाली दिव्यांशी सिंह को सम्मानित करते पवन सिंह चौहान सौ0 REX भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ। एस आर ग्लोबल स्कूल,बीकेटी,लखनऊ ने सीबीएसई बोर्ड के इंटर और हाइस्कूल के नतीजों में एक फिर से 2025 में इतिहास रचा है। शुक्रवार को स्कूल में आयोजित एक सम्मान समारोह में एमएलसी पवन सिंह चौहान सभी टापर्स और उनके अभिाभावकों को सम्मानित किया।
अखिल भारतीय सेकेंडरी स्कूल परीक्षा (10वीं) में शाश्वत सिंह ने 96.4% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान और श्री दिव्यांश सिंह ने 96.2% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान रहे। दिव्यांशी सिंह 94.6% अंक प्राप्त किए। इसके अतिरिक्त 60 छात्र-छात्राओं ने 90% से अधिक अंक हासिल किया। इन छात्रों को क्रोमबुक,टैबलेट, ट्रॉली बैग, स्मार्टवॉच, ट्रॉफी, स्कूल बैग और टिफिन जैसे पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।इसके अलावा, 95% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को ट्रॉली बैग, स्मार्टवॉच, स्कूल बैग और टिफिन दिए गए,जबकि 90% से अधिक विषयवार अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को स्कूल बैग,स्मार्ट वाच टिफिन और ट्रॉफी दी गई।
सीतापुर एमएलसी पवन सिंह चौहान ने हाइस्कूल और इंटर के टापर्स को किया सम्मानित
अखिल भारतीय सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2025 (12वीं) में गौरव रावत ने 96.6% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान और काव्यांजलि सिंह चौहान ने 96.4% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त 33 अन्य छात्र-छात्राओं ने 90% से अधिक अंक अर्जित किये।विद्यालय के चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने अपने संबोधन में सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता न केवल छात्रों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि शिक्षकों, स्कूल प्रबन्धन एवं अभिभावकों के समेकित प्रयासों का भी नतीजा है। उन्होंने सभी शिक्षकों और स्कूल प्रबन्धन की तारीफ की और छात्रों के माता-पिता के प्रति इस अवसर पर उपस्थित रहने के लिए आभार व्यक्त किया Iएस आर ग्रुप के वाईस चेयरमैन पीयूष चौहान ने प्रतिभाशाली छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और भविष्य में उनकी हर संभव मार्गदर्शन के लिए आश्वासन दिया।इस अवसर पर विद्यालय की कार्यकारी निदेशिका मोनिका तिवारी, प्रधानाचार्य सी० के० ओझा ,उप प्रधानाचार्या शालिनी श्रीवास्तव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।