Sucide:ससुराल वालो की प्रताड़ना से तंग आकर रिटायर्ड दरोगा के बेटे ने किया सुसाइड
उत्तर प्रदेश/लखनऊ दुबग्गा थाना क्षेत्र मे रिटायर्ड दरोगा के 32 वर्षीय बेटै मंगल सिंह ने ससुराल वालो की प्रताड़ना से तक आकर खुदकुशी कर ली। इधर परिवार
लखनऊ
12:00 AM, Apr 5, 2025
Share:


उत्तर प्रदेश/लखनऊ दुबग्गा थाना क्षेत्र मे रिटायर्ड दरोगा के 32 वर्षीय बेटै मंगल सिंह ने ससुराल वालो की प्रताड़ना से तक आकर खुदकुशी कर ली। इधर परिवार को जब बेटे के जहर खाने का पता चला तो वो उसे फौरन नजदीकी ट्रामा सेंटर ले गए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टरो ने जाचं के बाद मंगल सिंह मृत घोषित कर दिया। इधर बेटे कह खुदकुशी से पूरा परिवार सदमे मे आ गया। घर मे मानो मातम पसर गया। जवान बेट के इस तरह आंखो के सामने से चले जाने से मां का कलेजा छलनी हो गया। वही घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया।
क्या लिखा था सुसाइड नोट मे?
पुलिस ने मौके से जिस सुसाइड नोट को बरामद किया उसमे मंलग सिंह ने लिखा था कि,मम्मी पापा मुझे माफ करना मै आप लोगो को छोड़कर जा रहा हूं। मेरी मेरी पत्नी चंचल मे कोई कमी नही थी। पर दोनो मेरे सांस सुधा,ससुर हरिकेश सिंह और मेरे दोनो साले आलोक और अविनाश मेरी मौत के जिम्मेदार है। मेरी अंतिम इच्छा है कि मेरे दोनो बच्चो की कस्टड़ी मेरे मां बाप को दे दी जाए।
पिछले कई दिनो से मानसिक रूप से चल रहा था परेशान
मंलग सिंह ने अपने सुसाइड नोट मे लिखा कि मै पिछले कई दिनो से मानसिक रूप से परेशान चल हेूं। मै जब भी बेंगलुरु से वापस दुबग्गा अपने घर आता हू तो तो मेरे दोनो साले मेरी बीबी को बहला फुसला कर मुझे मानसिक तनाव देते थे हर तीन महीने मे मुझे मेरी बीबी के लिए जेवर बनवाना पड़ता था। जिस कारण हर महीने मुेझे SIP जमाकर पड़ रहा था।
परिवार से अलग रहने के लिए करते थे प्रताड़ित
मंलग सिंह ने अपने सुसाइड नोट मे ये भी लिखा कि होली के समय जब घर मै घर आया हुआ था तो मेरे ससुराल वालो ने मुझे फिर से परेशान करना शुरू कर दिया। मुझे उल्टा डांटने लगे। मुझसे कहने लेगे की परिवार को छोड़कर बीबी बच्चो के साथ अलग रहो लेकिन मै कैसे अलग होता? जिस मां बाप ने मुझे कष्टो मे बड़ा किया। मुझे पढाया लिखाया मुझेे काबिल बनाया उनसे मै कैसे अलग रहता?
पत्नी समेत 5 लोगो पर मुकदमा हुआ दर्ज
सुसाइड नोट के आधार और मृतक के परिजनो की तहरीर पर पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत चार लोगो पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब मामले मे कार्यवाई की जा रही है।