NEET UG Exam में पेपर देने का झूठा वादा करके 40 लाख रुपये की मांग कर रहे आरोपी राजस्थान ATS-SOG के हत्थे चढे
उत्तर प्रदेश/जयपुर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 4 मई को नीट यूजी 2025 परीक्षा आयोजित कर रही है। परीक्षा दोपहर दो बजे शुरू होगी। इस बीच एटीएस और एसओजी ने पेपर लीक के नाम पर ठगी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
Jaipur
8:14 AM, May 4, 2025
Share:


ATS और SOG की टीम(social image)
NEET UG Exam 2025:उत्तर प्रदेश/जयपुर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 4 मई को नीट यूजी 2025 परीक्षा आयोजित कर रही है। परीक्षा दोपहर दो बजे शुरू होगी। इस बीच एटीएस और एसओजी ने पेपर लीक के नाम पर ठगी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने छात्र को परीक्षा का पेपर देने के नाम पर लाखों की ठगी का प्लान बनाया था।
40 लाख में पेपर देने के वादा
जांच में पता चला कि बलवान, मुकेश और हरदास नाम के तीन लोग नीट परीक्षा का पेपर देने का झूठा वादा कर रहे थे। ये तीनों लोग नीट परीक्षा में पेपर देने का झूठा वादा करके 40 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। एसओजी ने इन तीनों आरोपियों को गुरुग्राम से पकड़ा है।
एसओजी के हत्थे चढ़े तीन लोग
राजस्थान एटीएस और एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की। जिसमे उन्होने बताया कि एसओजी की एक टीम ने राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर तीन आरोपियो को दबोचा है। जो छात्रो को नीट का पेपर देने का झूठा वादा का रहे थे।
छात्रों से सर्तक रहने की गुजारिश
एटीएस और एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक ने छात्रा से अपील की है कि वे पेपर देने या पास कराने वालो की गारंटी देने वालो से दूर रहे।अगर उन्हें इस तरह की कोई जानकारी मिलती है तो वे एसओजी के हेल्पलाइन नंबर 9530429258 पर सूचना दें।
समय से पहले पहुंचे परीक्षा केंद्र
परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक एक ही शिफ्ट में पेन-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों को दोपहर 1:30 बजे तक ही केंद्रों में प्रवेश की अनुमति होगी। प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड के साथ एक पासपोर्ट साइज फोटो और वैध पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। साथ ही छात्रो से समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की अपील भी की गई है।