Banner
Banner
Banner
बड़ी खबर/न्यूज़/the acquaintance made a pornographic video of a woman by drinking intoxicating cold drinks the victim tried for suicide 20250604 364

परिचित ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर महिला का अश्लील वीडियो बनाया,पीडिता ने किया खुदखुशी का प्रयास

उत्तर प्रदेश/लखनऊ में पारा कोतवाली थाना क्षेत्र में एक होश उडाने वाला मामले समाने आया है जहां पर एक महिला ने परिचित के खिलाफ केस दर्ज करवाया कि,परिचित ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर महिला का अश्लील वीडियो बना लिया था और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर महिला को डराकर एक लाख रुपए भी लिए थे।

UTTARPRADESH

9:14 AM, Jun 4, 2025

Share:

परिचित ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर महिला का अश्लील वीडियो बनाया,पीडिता ने किया खुदखुशी का प्रयास
logo

स्केच सौ0 Google

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश/लखनऊ में पारा कोतवाली थाना क्षेत्र में एक होश उडाने वाला मामले समाने आया है जहां पर एक महिला ने परिचित के खिलाफ केस दर्ज करवाया कि,परिचित ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर महिला का अश्लील वीडियो बना लिया था और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर महिला को डराकर एक लाख रुपए भी लिए थे। इसके अलावा,आरोपियो की हरकतो से परेशान होकर पीडिता ने खुद को मारने की भी कोशिश की ​थी। सूत्र के अनुसार, महिला की पहचान रायबरेली की निवासी के रूप में हुई जो की अपने पति के साथ पारा में किराए पर रहती है।

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लिए एक लाख रूपये

महिला ने बताया कि,आरोपी विमल शुक्ल उर्फ रिंकु ने 1 वर्ष पहले पीडित से फोन पर बातचीत करना शुरू किया था। नवंबर माह में ​रिंकू पीडित के घर पर उससे मिलने के लिए पहुंचा था।आरोपी पहले से सबकुछ प्लान करके आया हुआ था Iरिंकू अपने साथ नशीली कोल्ड ड्रिंक लेकर आया हुआ था फिर उसने महिला को कोल्ड ड्रिंक पीलाकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया था। पीडिता के द्वारा वीडियो डिलीट करने पर आरोपी ने उससे रूपये मांगे। इसी तरह आरोपी ने महिला से वीडियो को हटाने के बदलने दो बार में 1 लाख रूपये ​लिए।

परेशान होकर महिला ने किया खुदखुशी का प्रयास

महिला के साथ हुई घटना के बाद उसने खुदखुशी करने का प्रयास किया था जिसके बाद पति को पीडित के साथ हुई वारदात का पता चला और फिर पति ने रिंकू से पैसे वापस मांगे। ​लेकिन रिंकू ने रूपये देने से इंकार कर दिया। महिला के द्वारा थाने में शिकायत दर्ज करवाने पर इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने कहा,सोमवार को पीडित की तहरीर पर एफआयआर हो चुकी है और जांच जारी है।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.