लखनऊ में सई नदी के किनारे संदिग्ध परिस्थितियो में किशोरो के शव मिलने से मचा हडकंप
लखनऊ के इलाके मोहनलालगंज में एक दर्दनाक हादसा होने की खबर सामने आई है। जहां पर बुधवार की शाम से लापता दो किशोरो की लाश बृहस्पतिवार को सई नदी से बरामद हुई है। बता दे कि,दोनो की मौत पानी में डूबने की वजह से हुई हैं। सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बिना समय को व्यर्थ किए दोनो के शव को नदी से बाहर निकला।
UTTAR PRADESH
7:44 AM, Jun 12, 2025
Share:


सई नदी में डूबकर दो किशोरो की दर्दनाक मौत सौ0 Google
उत्तर प्रदेश/लखनऊ के इलाके मोहनलालगंज में एक दर्दनाक हादसा होने की खबर सामने आई है। जहां पर बुधवार की शाम से लापता दो किशोरो की लाश बृहस्पतिवार को सई नदी से बरामद हुई है। बता दे कि,दोनो की मौत पानी में डूबने की वजह से हुई हैं। सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बिना समय को व्यर्थ किए दोनो के शव को नदी से बाहर निकला। पुलिस की दी गई जानकारी के अनुसार,मृतको के परिजनो की तरफ से अभी तक किसी पर कोई आरोप नही लगया गया है। इस तरह इलाके में शव के मिलने से देहशत का मौहाल है।किशोरो की मौत की असली वजह अभी तक स्पष्ट नही हुई है। पुलिस के मुताबिक,मृतको की पहचान असोहा उन्नाव के जबरेला गाँव के रौनक (15) व शिव (15) के रूप में की गई है। बता दे कि, बुधवार की दोपहर दोनों घर से निकले थे लेकिन देर शाम तक दोनों के वापस घर न पहुँचने पर दोनों के परिवार के लोग उनकी तलाश कर रहे थे।
एसीपी ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्यवाही
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि,बृहस्पतिवार की सुबह दोनों किशोरो के परिवार के लोग उनकी तलाश करते हुए गाँव से कुछ दूर स्थित मोहनलालगंज इलाके की सई नदी पर पहुंचे।तब उन्होने ने देखा कि, नदी के किनारे दोनों के कपड़े पडे हुए है। जिसके बाद परिजनो ने तुरंत पुलिस को सूचना देकर सारी घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर घटनास्थल पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करनी शुरू की।फिर पुलिस की जांच के दौरान दोनो के शवो को नदी से बरामद किया गया। इस हादसे के बाद चारो तरफ हडकंप मचा हुआ है। एसीपी रजनीश वर्मा ने कहा कि,किशोरो की लाशो को नदी से निकलने के बाद पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। आगे की कार्यवाही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।