कमरे में लटकता मिला युवक का शव भाई ने जांच की मांग उठाई
लखनऊ के मानकनगर स्थित स्लीपर ग्राउंड कॉलोनी में 32 वर्षीय नवीन बहादुर का शव उसके कमरे में पाया गया।
UTTAR PRADESH
1:07 PM, May 25, 2025
Share:


स्केच सौ0 इंटरनेट
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के मानकनगर स्थित स्लीपर ग्राउंड कॉलोनी में 32 वर्षीय नवीन बहादुर का शव उसके कमरे में पाया गया। उसके भाई शंकर ने पुलिस को बताया कि मृतक की उम्र(32) वर्ष है और वह प्राइवेट नौकरी करते थे। नवीन बहादुर की पत्नी राधिका प्रयागराज गई थी और वह घर पर अकेला था। शनिवार शाम उन्होने दरवाजा खोलने की कोशिश किया।लेकिन जब नही खुला तो धक्का देकर दरवाजा खोला। जहां उसका भाई लटका पाया गया। शंकर ने पुलिस से जांच की मांग किया है। आरोप है कि उसकी भाभी के परिवारीजनों ने उसके भाई को मारकर लटका दिया है।