लखनऊ में करंट से बुजुर्ग दम्पति की मौत,सुबह जगाने गई नातिन तो हुई जानकारी
निगोहां इलाके में अघैया गाँव निवासी बुजुर्ग दम्पति की मंगलवार सुबह करंट लगने से मौत हो गई। सुबह दोनो को जगाने गई नातिन ने देखा कि उनके उपर फर्राटा पंखा पडा है। जब परिजन छोटी बच्ची की सूचना पर मौके पर पहुंचे और उन्होने फर्राटा पंखा हटाकर देखा तो दोनो की मौत हो चुकी थी।
UTTAR PRADESH
2:15 PM, Jun 24, 2025
Share:


फर्राटा पंखे में उतरे करंट की चपेट में आने वाले मृतक बुजुर्ग दम्पति सौ0 परिजन
उत्तर प्रदेश/लखनऊ के निगोहां इलाके में अघैया गाँव निवासी बुजुर्ग दम्पति की मंगलवार सुबह करंट लगने से मौत हो गई। सुबह दोनो को जगाने गई नातिन ने देखा कि उनके उपर फर्राटा पंखा पडा है। जब परिजन छोटी बच्ची की सूचना पर मौके पर पहुंचे और उन्होने फर्राटा पंखा हटाकर देखा तो दोनो की मौत हो चुकी थी। दोनो की मौत होने की खबर आगर की तरह से पूरे इलाके में फैल गई।
बिना पोस्टमार्टम परिजनों ने कर दिया अन्तिम संस्कार
निगोहां पुलिस के मुताबिक पूछतांछ में मृतक के बडे भाई सुरेन्द्र ने बताया है कि,मंगलवार की सुबह उनकी नातिन रुबी जगाने उनके कमरे में गई थी। वहां पर फर्राटा पंखा उसकी नानी 78 वर्षीय सरला देवी के सिर पर पडा था। जबकि उसके नाना 85 वर्षीय रमाशंकर दीक्षित नानी के बगल में पडे थे। दोनो को इस तरह से पड देख रुबी उल्टे पैर भागते हुए वापस आयी। उसने रोते हुए अपनी मामी और बाकी परिजनों से पूरी बात कही।
कमरे में पहुचे परिजन मचा कोहराम
रुबी बात सुनकर पूरा परिवार बेटा सुरेंद्र दीक्षित उनके बेटे दीपक,नीरज व छोटा बेटा नारेंद्र सहित अन्य परिजन भागते हुए वहां पहुंचे। पंखा हटाकर दोनो को बाहर लाया गया। इसके बाद देखते ही देखते ग्रामीणों का हुजुम उमडने लगा। इसके बाद बिना पोस्टमार्टम करवाए दोनो का अन्तिम संस्कार कर दिया गया।
बारिश में इलेक्ट्रिक मशीनों में करंट उतरने की बढी घटनाएं
बारिश का समय आते ही बिजली से चलने वाली मशीनों में करंट उतरने की घटनाएं आम है। इसमें मुख्य तौर पर फर्राटा पंखा,इलेक्ट्रिक आयरन,लोहे की बॉडी वाले कूलर शामिल है। लखनऊ में इन सामान के बडे व्यापारी राकेश गुप्ता ने ग्राहकों को सावधान किया है कि अगर वह कम्पनी का सामान खरीदते है तो वह ऐसे किसी भी खतरे से सुरछित रहते है। लेकिन अगर नॉनब्राण्ड उत्पाद खरीदते है तो वह सुरछित नही है। इसलिए बारिश के दिनों में ऐसे सामनों से अपने परिवार और बच्चों की सुरक्षा के लिए उनके प्रयोग से बचें।