नाबालिक को समुदाय विशेष का युवक बहला ,फुसलाकर ले गया
लखनऊ के इटौजा थाना इलाके में एक नाबालिक किशोरी को समुदाय विशेष का युवक बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। किशोरी के बडे भाई का आरोप है कि,आरोपी युवक का उसके घर आना जाना था।
UTTAR PRADESH
9:08 AM, Jun 5, 2025
Share:


इटौंजा थाना सौ0 RExpressभारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के इटौजा थाना इलाके में एक नाबालिक किशोरी को समुदाय विशेष का युवक बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। किशोरी के बडे भाई का आरोप है कि,आरोपी युवक का उसके घर आना जाना था। वह किशोरी को अपनी बहन कहता था। किशोरी के बडे भाई ने पुलिस को दी गयी शिकायत में आशंका व्यक्त किया है कि,उसकी बहन का धर्म परिवर्तन कर उसकी जबरदस्ती शादी की जा सकती है।
किशोरी के भतीजे से युवक ने गांठी दोस्ती फिर ले उडा
आरोप है कि किशोरी के भतीजे से इटौंथा क्षेत्र में रहने वाले युवक ने पहले दोस्ती गांठी। फिर उसके घर आना जाना शुरु किया। जब उसका आना जाना अधिक हुआ तो टोका टाकी हुई। जिसका विरोध किया गया तो आरोपी ने परिवार को आस्वासन दिया कि किशोरी उसकी बहन है।
तीन जून की रात घर से किशोरी के साथ ज्वैलरी और नकदी घर से गायब
पीडित शिकायतकर्ता भाई का आरोप है कि किशोरी 3 जून की रात घर से ज्वैलरी और नकदी के साथ किशोरी को आरेापी युवक बहला फुसलाकर फरार हो गया। इसके बाद चार जून की सुबह घर में किशोरी नही दिखी तो घर में छाना बीन शुरु हुई। पता चला कि ज्वैलरी और नकदी भी नदारद है। इसके बाद इटौजा पुलिस को इसकी शिकायत दी गयी।लेकिन जब पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गयी तो फिर से चार जून को पीडित पक्ष ने पुलिस को एक और शिकायत दिया। इटौजा पुलिस के चौकी प्रभारी ने बताया कि,पुलिस जांच कर रही है। शिकायतकर्ता से किशोरी के शैक्षित दस्तावेज मांगे गए है।जिससे सिद्व हो सके कि वह नाबालिक है।