बुजुर्ग को लूटने वाला बदमाश बीकेटी पुलिस की मुठभेड़ में पकड़ा गया,लखनऊ आउटर रिंग रोड के पास हुई मुठभेड़
बदमाश और पुलिस के बीच मुठ भेड़
UTTAR PRADESH
2:44 PM, Apr 29, 2025
Share:


मामपुर आउटर अंडर पास जहां हुई पुलिस बदमाश की मुठभेड़
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के बीकेटी में मंगलवार की शाम आउटर रिंग रोड के मामपुरवाना अडरपास के नजदीक पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने सचिन नायक नामक बदमाश को पकड़ा है।
चेकिंग के दौरान सचिन नायक ने पुलिस पर किया फायर
डीसीपी उत्तरी गोपाल चौधरी ने लखनऊ मीडिया को बताया कि मंगलवार की शाम bkt थाना क्षेत्र में आउट रिंग रोड के मामपुर परवाना अंडर पास के नतीजे तिनके दौरान पुलिस ने बदमाश को रुकने का इशारा किया लेकिन बदमाश सचिन नायक ने पुलिस पर 3 राउंड फायर किए ।पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली सचिन नायक दाहिने पैर में लगी और उसे पकड़ लिया गया।
बदमाशों ने बुजुर्ग किसान पाले को लुटा था
डीसीपी उत्तरी के मुताबिक सोमवार को पावर हाउस से बुजुर्ग किसान पाले बिजली बिल जमा करके घर लौट रहे थे। तहसील रोड पर उसे सफेद बाइक सवार बदमाशों ने लुट लिया। लूट के दौरान धक्का लगने से वह घायल भी हो गए थे।
बदमाश को पकड़ने वाली टीम को 20 हजार का इनाम
पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस अवैध असलहा,बाइक बरामद किया है। उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है। बदमाश को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 20 हजार का इनाम दिया जाएगा। फरार बदमाश इंसमिया है।