Theft Exposed :बाराबंकी के चोर इटौंजा और महिगवां मे दे रहे थे चोरी की घटनाओ को अंजाम
उत्तर प्रदेश/लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र मे बीते 25 मार्च को मां दुर्गा ज्वैलर्स हुई चोरी की घटना का डीसीपी उत्तरी जितेन्द्र दुबे ने खुलास किया है। ड
लखनऊ
12:00 AM, Mar 29, 2025
Share:


उत्तर प्रदेश/लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र मे बीते 25 मार्च को मां दुर्गा ज्वैलर्स हुई चोरी की घटना का डीसीपी उत्तरी जितेन्द्र दुबे ने खुलास किया है। डीसीपी ने बताया कि,मामले मे तीन आरोपियो की गिरफ्तारी हुई है। इन तीनो के नाम शिवराज कश्यप, सुभाष लोधी,शिवम वर्मा है। इन दिनो को आज कोर्ट मे पेश किया जा रहा है। जबकी तीन अन्य आरोपियो की लगातार तलास जारी है।
आरोपियो के पास से सफेद वा मिली घातु के साथ ही लैपटॉप और नगदी बरामद
डीसीपी ने बताया कि,पकड़े गए आरोपियो के पास से सफेद घातु और पीली घातु के साथ ही एक लैपटॉप,5900 रुपए नगद किया बरामद हुए है। इन आरोपियो के पास घटना मे उपयोग की हुई कार भी बरामद हुई है। आरोपियो के द्वारा ये बताया कि,वो चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद उनसे मिले पैसो से अपने शौक़ पूरे करते थे।
पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कई थानों में कई दर्ज है मुकदमे
डीसीपी उत्तरी ने बताया कि,पकड़े गए और फरार इन सभी आरोपियो का अपराधिक इतिहास रहा है। सभी आरोपी बराबंकी मे ही अलग — अलग थाना क्षेत्रो के रहने वाले है। आरोपी ने पूछताछ मे बताया कि,थाना क्षेत्र मे महिगवां मे भी चोरी की घटना मे वो शामिल रहे है। बराबंकी मे भी आरोपियो के खिलाफ अलग — अलग थानो मे अपराधिक मुकदमे दर्ज है।