Theft Incident:घर मे चोरी के इरादे से धुसे बदमाश, लेकिन परिवार की नीद खुलने की आहट से कर दी फायरिंग,एक घायल
उत्तर प्रदेश/लखनऊ मोहनलालगंज के भेदुवा गांव में सोमवार की रात कुछ बमाश चोरी के इरादे से एक घर मे धुस गए। लेकिन घर के लोगो के जगाने की आहट उन्हे हुई त
लखनऊ
12:00 AM, Mar 25, 2025
Share:


उत्तर प्रदेश/लखनऊ मोहनलालगंज के भेदुवा गांव में सोमवार की रात कुछ बमाश चोरी के इरादे से एक घर मे धुस गए। लेकिन घर के लोगो के जगाने की आहट उन्हे हुई तो। बदमाशो ने बिना कुछ सोचे समझे तुरंत फायरिग कर दी। इस फायरिग मे निकली गोली उन्ही के साथ आए एक बदमाश को जा लगी और वो घायल हो गया।
गोली लगने के बाद घायल भागे बदमाश
गोली लगने के बाद घायल साथी को साथ लेकर बदमाश घर की छत पर गए और फिर वहां सं छलांग लगाकर भाग गए। इधर घर वाले जब तक कुछ समझ पाते बदमाश उनकी पकड़ से बहुत दूर निकल चुके थे।
छत सहित भगाने वाले रास्ते पर खून के धब्बे
जब परिवार उठा और छत की तरफ जाने लगा तो उन्हे छत की सीढ़ीयो से लेकर बदमाश जहां — जहां भागे से भागे थे वहां वहां खून के निशान मिले । घटना की सूचना घर वालो ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल मे जुट गई है।