Theft Incident:इटौंजा थाने के सामने स्थित मां दुर्गा ज्वैलर्स मे चोरी,ढाई किलो चांदी 100 ग्राम सोना और नगदी उड़ा ले गए चोर
उत्तर प्रदेश/लखनऊ के इटौंजा थाना के सामने स्थित मां दुर्गा ज्वैलर्स मे देर रात चारो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरो ने यहां से से तकरीबन ढाई किलो
लखनऊ
12:00 AM, Mar 26, 2025
Share:


उत्तर प्रदेश/लखनऊ के इटौंजा थाना के सामने स्थित मां दुर्गा ज्वैलर्स मे देर रात चारो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरो ने यहां से से तकरीबन ढाई किलो चांदी और दो सौ ग्राम सोने के आभूषण और नगदी पर हाथ साफ किया है। सुबह जब शॉप मालिक शॉप पर पहुंची तो उसने शटर का ताला टूटा देखा। जिसके बाद वो फौरन अंदर गया तो शॉप से सोना और चांदी गायब था। उन्होने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस जांच मे जुटी
शॉप मालिक की सूचना पर इटौंजा पुलिस मौके पर जांच पड़ताल शुरू कर दी। वही शहर के ज्वैलरी शॉपर्स मे आए दिन चोरी की घटना से सरार्फा व्यापारियों में दहशत है। साल 2025 मे लगातर ज्वैलरी शॉपर्स मे हो रही चोरी पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठा रहे है।