लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके में राजेश कम्युनिकेशन से लाखों की चोरी
लखनऊ के इंदिरा नगर तकरोही चौकी अंतर्गत बादशाह खेड़ा स्थित राजेश कम्युनिकेशन में शटर तोड़कर चोरी होने की घटना उजागर हुई है। बताया जा रहा है कि,शुक्रवार की देर रात को चोरो ने दुकान का शटर तोडकर मोबाइल की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की घटना को लेकर जब दुकान मालिक को जानकारी हुई तो उसकी तो हालत ही खबरा हो गयी। इलाके में चोरी की घटना को लेकर हडकपं मचा हुआ है।
lcuknow
2:08 PM, Dec 27, 2025
Share:


चोरी की घटना को लेकर राजेश कम्युनिकेशन के बाहर पुलिस जांच करती हुई सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के इंदिरा नगर तकरोही चौकी अंतर्गत बादशाह खेड़ा स्थित राजेश कम्युनिकेशन में शटर तोड़कर चोरी होने की घटना उजागर हुई है। बताया जा रहा है कि,शुक्रवार की देर रात को चोरो ने दुकान का शटर तोडकर मोबाइल की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की घटना को लेकर जब दुकान मालिक को जानकारी हुई तो उसकी तो हालत ही खबरा हो गयी। इलाके में चोरी की घटना को लेकर हडकपं मचा हुआ है।
दुकान मालिक पर टूटा पहाड
सूत्रो के अनुसार , चोरों ने राजेश कम्युनिकेशन का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया और वहां रखे महंगे मोबाइल फोन, एक्सेसरीज़ एवं नकदी पर हाथ साफ कर दिया। दुकान मालिक द्वारा बताया जा रहा है कि, चोरो के द्वारा चोरी किया गया समाल लाखे की कीमत का था। जिसको चोर उडा ले गए है। मोबाइल की दुकान में चोरी होने की वजह से मालिक को भारी नुकसान झेलना पडा रहा है। जिसको लेकर मालिक पर पहाड टूट पडा है।
पुलिस जांच में जुटी
दुकान मालिक ने अपनी मोबाइल की दुकान में चोरी होने की सूचना 112 पर कॉल करके पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वहां पर पहुंचकर मामले की जांच — पडताल करनी चालू कर दी।पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है। अभी तक पुलिस के हाथो कोई भी सुराग नही लगा है। जिसको लेकर पुलिस सख्ती से जांच में जुटी हुई है।
लोगो ने कार्यवाही की मांग की
चोरी की घटनाओ को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि, क्षेत्र में रात के समय गश्त की कमी के कारण चोरों के हौसले बुलंद होते ही जा रहे है। तभी तो चोर पुलिस की नाक के नीचे में फरार हो जाते है और पुलिस चोरो को पकडने में असफल रहती है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

