लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में लाखो की चोरी,पुलिस जांच में जुटी
। लखनऊ के जानकीपुरम के सिताविहार कालोनी में एक चोरी होने की घटना उाजगर हुई है। बताया जा रहा है कि, बैंक मैनेजर के बद घर में चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरो के हौसले दिनप्रदिन बढते ही जा रहे हैै। जिसकी वजह से चोरी की घटना को लेकर पूरे इलाके में डर का माहौल हो गया है। लोगो अपने घरो को अकेला छोडने मेे कई बार सोच रहे है।
lucknow
6:53 PM, Jan 6, 2026
Share:


sketch by- google
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के जानकीपुरम के सिताविहार कालोनी में एक चोरी होने की घटना उाजगर हुई है। बताया जा रहा है कि, बैंक मैनेजर के बद घर में चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरो के हौसले दिनप्रदिन बढते ही जा रहे हैै। जिसकी वजह से चोरी की घटना को लेकर पूरे इलाके में डर का माहौल हो गया है। लोगो अपने घरो को अकेला छोडने मेे कई बार सोच रहे है।
परिवार को झेलना पडा बढा नुकसान
पीडित परिवार ने बताया है कि, वह सब स्याना में शादी समारोह में गया था ,बंद घर का ताला तोड़कर चोर घर अंदर दाखिल हुए। उसके बाद चोरो ने घर से डेढ़ लाख की नकदी समेत 20 लाख के सोने चांदी के जेवर चोरी किए और मौके से फरार हो निकले। चोरी की घटना को लेकर पूरे परिवार के बीच दुख का माहौल हो गया है क्योकि,चोरी की घटना से परिवार को बहुत ही बडा नुकसान झेलना पडा है। परिवार ने पुलिस को 112 पर कॉल करके पुलिस को चोरी की घटना के बारे में सूचना दी।
पुलिस मौके पर मौजूद
घर में चोरी की घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर मौजूद हुई। पुलिस ने पूरे घर की जाचं — पवडताल की और आसपास के लोगो से जानकारी लेने की कोशिश की। मगर पुलिस के हाथ कोई भी सुराग नही लगा। पुलिस घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। ताकि,चोरो को पता लगाय जा सके। अभी फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर सख्ती से जाचं में जुटी हुई है।

