परिवार कल्याण महानिदेशालय को ई-मेल भेजकर RDX विस्फोटक से उडाने की धमकी
उत्तर प्रदेश। लखनऊ में परिवार कल्याण महानिदेशालय को ई-मेल भेजकर धमकी दी गयी है कि उसे RDX से उड़ा दिया जाएगा। इस ई—मेल सुरक्षा एजेसियों सतर्क हुई और जांच शुरु की गई
UTTAR PRADESH
1:27 PM, May 26, 2025
Share:


परिवार कल्याण महानिदेशालय में बम खोजते अधिकारी सौ0 सोशल मीडिया
उत्तर प्रदेश। लखनऊ में परिवार कल्याण महानिदेशालय को ई-मेल भेजकर धमकी दी गयी है कि उसे RDX से उड़ा दिया जाएगा। इस ई—मेल सुरक्षा एजेसियों सतर्क हुई और जांच शुरु की गई। पुलिस ने पूरे परिसर को खाली कराया और फिर बम निरोधक दस्ते ने चप्पे-चप्पे की तालशी ली लेकिन इस तलाशी के दौरान उन्हें कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिलने से लोगों ने राहत की सांस ली ..
एक ई—मेल आया। जिसमे लिखा था IED बेस्ड 4 RDX ऑफिस में लगाए गए है
लखनऊ के वज़ीरगंज स्थित जगत नारायण रोड इलाके में परिवार कल्याण महानिदेशालय के कार्यालय को सुबह लगभग 4:18 मिनट पर एक ई—मेल आया। जिसमे लिखा था IED बेस्ड 4 RDX ऑफिस में लगाए गए है। यहा दोपहर 1:13 मिनट पर एक्टिव हो जाएंगे। सुबह ऑफिस खुलते ही जैसे इस मेल को कर्मचारी ने देखा तो उन्होने अधिकारियों को इसकी जानकारी दिया। महानिदेशालय को उडाने की धमकी से मौके पर बस निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और पूरी बिल्डिंग को खाली करवााय गया।
दो घंटे पूरी बिल्डिंग के चप्पे की तलाशी,तब ली राहत की सांस
बस निरोधक दस्ते ने पूरी बिल्डिंग के चप्पे चप्पे की तलाशी लिया। दो घंटे से अधिक समय पर यह अभियान चलाया गया। लेंकिन कोई भी विस्फोटक नही मिल सका। मौके पर पहुचे एडिशनल डीसीपी धंनंजय कुशवाहा भी मौजूद रहे और पूरे तलाशी अभियान का निरीक्षण करते रहे।
शरारत अथवा सजिश,कौन है इसके पीछे
अपर पुलिस उपायुक्त,पश्चिम जोन,लखनऊ धनंजय कुशवाह ने बताया कि, ई मेल भेजने वाले ने आईडी Savukku_shankar@hotmail.com का इस्तेमाल किया है। जिससे updgfw@gmail.com को धमकी भरा ई मेल भेजा गया था। पुलिस के अफसर इस मामले की छानबीन करने के साथ साथ ई मेल भेजने वाले की तलाश कर रहे है।