कानपुर में पुलिस और बदमाशो की मुठभेड़ में तीन आरोपी गिरफ्तार
कानपुर के शुक्लागंज में पुलिस को हाथ लगी एक बडी सफलता।जहां पर कोतवाली गंगा घाट के पश्चिमी चौकी क्षेत्र के मोहल्ला गोपीनाथपुरम में दो दिन पहले दिनदहाड़े घर में घुसकर लुटेरों ने महिलाओं संग लूटपाट की थी। जिसके बाद इस मामले में शुक्रवार सुबह पुलिस ने आजाद मार्ग के कटहा गांव मोड़ के पास हुई मुठभेड़ में तीन लुटेरों को पकड़ा
UTTAR PRADESH
6:13 AM, Jun 20, 2025
Share:


स्केच सौ0 इंटरनेट
उत्तर प्रदेश/कानपुर के शुक्लागंज में पुलिस को हाथ लगी एक बडी सफलता।जहां पर कोतवाली गंगा घाट के पश्चिमी चौकी क्षेत्र के मोहल्ला गोपीनाथपुरम में दो दिन पहले दिनदहाड़े घर में घुसकर लुटेरों ने महिलाओं संग लूटपाट की थी। जिसके बाद इस मामले में शुक्रवार सुबह पुलिस ने आजाद मार्ग के कटहा गांव मोड़ के पास हुई मुठभेड़ में तीन लुटेरों को पकड़ा। पुलिस के द्वारा पकडे गए दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। फिर पुलिस के द्वारा दोनो को जिला अस्पताल भेजा गया।
लुटेरों के पास से तमंचे व कारतूस मिले
स्थानीय पुलिस ने बताया है कि,पुलिस की टीम के द्वारा लूट का माल बरामद कर और लुटेरों के पास से तमंचे व कारतूस भी मिले हैं। इतना ही नही 18 जून को गोपीनाथपुरम मोहल्ले में रहने वाली कुसुम श्रीवास्तव के घर में लूट की घटना हुई थी। इसके बाद एस पी उन्नाव दीपक भूकर ने खुलासे के लिए पुलिस की पांच टीमें लगाई थी।
पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह के द्वारा दी गई जानकारी
पुलिस की जानकारी के मतुबिक ,शुक्रवार सुबह आजाद मार्ग के कटहा गांव मोड़ के पास लूट के माल का बंटवारा करते समय लुटेरों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इसके अलावा,अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह कहना है कि, तीनों आरोपी फिर से किसी घटना को अंजाम देने की योजना बनाकर उसे अंजाम देने जा रहे थे।
बदमाशो ने पुलिस की टीम पर किया फायर
सूत्रो के अनुसार, तीनों बदमाश थाना गंगाघाट क्षेत्रांतर्गत ग्राम कटाह होटल गंगा गैलेक्सी के सामने मरहला आजाद मार्ग पर बैठे हुए थे। उसी दौरान पुलिस के जानकार के सूचना के आधार पर पुलिस और पुलिस की टीम मौके पर आरोपियो को पकडे के लिए पहुंची। तीनों आरोपियो को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया। जिसके बाद तभी दो बदमाशो ने पुलिस टीम पर फायर करना चालू कर दिया। पुलिस की टीम ने अपना बचाव करने के लिए बदमाशो पर जवाबी कार्यवाही करके उन पर हमला किया।
मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाशो को पकडा
पुलिस के द्वारा दी जानकारी के द्वारा के अनुसार बताया जला रहा है कि, मुठभेड़ में दो बदमाशो में से दीपक (26) पुत्र स्व. नरेश निवासी जनपद रायबरेली व देवेंद्र सिंह (19) पुत्र सरवन सिंह निवासी जनपद हरदोई के पैर में गोली लगी है। जिसके बाद पुलिस ने उनको इलाज के लिए जिला चिकित्सालय उन्नाव भेजा। दूसरी तरफ तीसरे आरोपी आशीष गुप्ता (22) पुत्र कालीचरन निवासी जनपद लखनऊ को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया।