वीडियोहोम
Advertisement
बड़ी खबर/न्यूज़/three day training of scout guides started at bakshi ka talab inter college lucknow

लखनऊ के बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज में स्काउट गाइड का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

लखनऊ के बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश, भारत स्काउट गाइड के नेतृत्व में बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज लखनऊ में प्रवेश प्रथम व द्वितीय बसोपान प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हुआ। ध्वज शिष्टाचार ईस्ट प्रार्थना और झंडा गीत के साथ इस शिविर की शुरुआत हुई। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कई प्रश्क्षिण दिए जाएंगे।

lucknow

10:53 AM, Dec 19, 2025

Share:

लखनऊ के बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज में स्काउट गाइड का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
logo

बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज में स्काउट गाइड प्रभारी के साथ स्टूडेट सौ0 RExभारत

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश।लखनऊ के बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश, भारत स्काउट गाइड के नेतृत्व में बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज लखनऊ में प्रवेश प्रथम व द्वितीय बसोपान प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हुआ। ध्वज शिष्टाचार ईस्ट प्रार्थना और झंडा गीत के साथ इस शिविर की शुरुआत हुई। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कई प्रश्क्षिण दिए जाएंगे।

Img

तीन दिवसीय स्काउट गाइड के प्रशिक्षण में शामिल स्टूडेटसौ0 RExभारत

​तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 42 स्काउट और 118 गाइड शामिल

प्रधानाचार्य अशोक बाजपेई ने स्काउट और गाइड को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि,स्काउट गाइड जीवन में कौशलों का विकास करता है और अनुशासित जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है।​ इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 42 स्काउट और 118 गाइड प्रतिभाग कर रहे है।

Img

स्काउट गाइड प्रभारी और स्काउट मास्टर के साथ बख्शी का तालाब इटर कॉलेज की छात्र—छात्राएं सौ0 RExभारत

प्रशि​क्षण शिविर में हुए शामिल

बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज के स्काउट गाइड प्रभारी रविंद्र कुमार और स्काउट मास्टर डॉक्टर जितेंद्र यादव, डॉ नंदलाल और विवेक श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों को विभिन्न गतिविधियों सहित स्काउट से जुड़ी जानकारी दी। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंध सहायक पन्नालाल गुप्ता, उमेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.