लखनऊ के बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज में स्काउट गाइड का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
लखनऊ के बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश, भारत स्काउट गाइड के नेतृत्व में बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज लखनऊ में प्रवेश प्रथम व द्वितीय बसोपान प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हुआ। ध्वज शिष्टाचार ईस्ट प्रार्थना और झंडा गीत के साथ इस शिविर की शुरुआत हुई। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कई प्रश्क्षिण दिए जाएंगे।
lucknow
10:53 AM, Dec 19, 2025
Share:


बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज में स्काउट गाइड प्रभारी के साथ स्टूडेट सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश, भारत स्काउट गाइड के नेतृत्व में बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज लखनऊ में प्रवेश प्रथम व द्वितीय बसोपान प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हुआ। ध्वज शिष्टाचार ईस्ट प्रार्थना और झंडा गीत के साथ इस शिविर की शुरुआत हुई। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कई प्रश्क्षिण दिए जाएंगे।
तीन दिवसीय स्काउट गाइड के प्रशिक्षण में शामिल स्टूडेटसौ0 RExभारत
तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 42 स्काउट और 118 गाइड शामिल
प्रधानाचार्य अशोक बाजपेई ने स्काउट और गाइड को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि,स्काउट गाइड जीवन में कौशलों का विकास करता है और अनुशासित जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 42 स्काउट और 118 गाइड प्रतिभाग कर रहे है।
स्काउट गाइड प्रभारी और स्काउट मास्टर के साथ बख्शी का तालाब इटर कॉलेज की छात्र—छात्राएं सौ0 RExभारत
प्रशिक्षण शिविर में हुए शामिल
बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज के स्काउट गाइड प्रभारी रविंद्र कुमार और स्काउट मास्टर डॉक्टर जितेंद्र यादव, डॉ नंदलाल और विवेक श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों को विभिन्न गतिविधियों सहित स्काउट से जुड़ी जानकारी दी। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंध सहायक पन्नालाल गुप्ता, उमेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

