पत्नी की प्रताडना से परेशान युवक ने लगाई फांसी,मौत
लखनऊ के महिंगवा इलाके में श्री राम पुरवा में बुधवार की सुबह लगभग पांच बजे एक युवक ने पत्नी की प्रताडना से परेशान होकर पेंड से फंदा लगा लिया जिससे उसकी मौत हो गयी
UTTAR PRADESH
2:19 PM, May 28, 2025
Share:


फाइल फोटो मृतक सतीश सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के महिंगवा इलाके में श्री राम पुरवा में बुधवार की सुबह लगभग पांच बजे एक युवक ने पत्नी की प्रताडना से परेशान होकर पेंड से फंदा लगा लिया जिससे उसकी मौत हो गयी। महिंगवा थाना प्रभारी शिव मंगल सिंहं ने बताया कि मृतक का नाम सतीश है जिसकी उम्र 40 वर्ष बतायी जा रही है। पूछतांछ में पता चला है कि उसकी पत्नी उसे प्रताडित करती थी। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शिकायत और रिपोर्ट पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
जमीन बेंचोगे तभी साथ में रहेंगे
मृतक सतीश के चाचा ने बताया कि लगभग 25 दिन पहले उसकी पत्नी आधुरी अपने मायके बिहार चली गयी थी। जाते जाते उसने सतीश से कहा कि जब वह जमीन बेंचेगा तभी वह उसके साथ में रहेगी। सतीश ने मंगलवार को फोन पर उससे बात करने का प्रयास लेकिन फोन पर उसके साढू और साले ने गाली गलौज किया।उसकी पत्नी द्रोही ने भी उसको फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी देते हुए फोन काट दिया।
आम के पेंड से साडी से लटका मिला सतीश
इसके बाद उसने रात में घर से कुछ दूर आम के पेंड से साडी का फंदा लगा लिया। सतीश के चाचा और उसके परिवारी जनों का आरोप है पत्नी की प्रताडना का शिकार होकर सतीश ने आत्महत्या किया है। बुधवार की सुबह पांच बजे शव पेड से साडी के सहारे लटका पाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी शिव मंगल सिंह ने बताया कि शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और शिकायत पर पुलिस जांचकर कार्यवाही करेगी।