महिंगवा के सिंहपुर पुलिया पर दो पीडित हुए थे डकैती का शिकार,तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
लखनऊ के महिंगवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को संसारपुर गांव से तीन डकैतों को पकडा है। जिन्होने थाना क्षेत्र में सिंहपुर नहर पुलिया पर पिछले माह डकैती की वारदात को अंजाम दिया था।
UTTAR PRADESH
3:44 PM, May 19, 2025
Share:


पुलिस गिरफत में लकी बंसल,अमन और रितेश वाल्मीकि सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के महिंगवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को संसारपुर गांव से तीन डकैतों को पकडा है। जिन्होने थाना क्षेत्र में सिंहपुर नहर पुलिया पर पिछले माह डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। यहां पर दो पीडितों से इन पांच डकैतों ने तीन मोबाइल फोन मारपीट कर छीन कर फरार हो गए। पुलिस टीम ने पूछतांछ में इनके पास से कुल चार मोबाइल फोन और दो बाइक बरामद किया है।
ससारपुर गांव में सूरज यादव के घर किया गिरफतार
डकैती की घटना के विवेचक रावेन्द्र सिंह ने बताया कि,सिंहपुर पुलिया के पास हुई घटना में एक चुटिया वाले मोटे व्यक्ति की शिनाख्त हुई थी। गंगौली बाराबंकी निवासी पहाडपुर चौराहे से निकलकर संसारपुर गांव की तरफ स्कूटी से निकला।संसारपुर गांव में गायब हो गया। लोगो से पूछताछ के पता चला कि वह सूरज यादव के घर पर है।पुलिस टीम ने सूरज यादव के घर पर पहुचकर उसे बाहर बुलाया और पकड लिया। पकडे गए आरोपी ने अपना नाम गंगौली बाराबंकी निवासी लकी बंसल बताया। उसकी निशान देही पर पुलिस ने बाराबंकी निवासी अमन और सैरपुर लखनऊ अहलादपुर निवासी रितेश बालमीकि को गिरफतार कर लिया।
कैटरिंग कर्मियों से हुई थी डकैती
एसआई राहुल तिवारी ने बताया कि, महिंगवा के लालपुर गांव के रहने वाले बबलू अपने साथी राज के साथ कैटरिंग का काम करके पिछले माह 22 अप्रैल को घर लौट रहे थे। सिंहपुर नगर पुलिया के पास दो बाइक पर सवार कुल 4 डकैतों ने रास्ता पूछने के बहाने 3 मोबाल फोन छीन लिए थे। इसके बाद यह चारो फरार हो गए।