शिया कॉलेज के पास अनियंत्रित वाहन ने कई लोगो को मारी टक्कर,एक की मौत
उत्तर प्रदेश/लखनऊ के इलाके मदेयगंज थाना क्षेत्र में शिया कॉलेज के पास आज एक भयानक हादसा हुआ। स्थानीय लोगो के अनुसार,चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर रोड पर तेजी से आगे की ओर बढता जा रहा था
UTTARPRADESH
1:36 PM, Jun 3, 2025
Share:


अनियंत्रित वाहन ने कई लोगो को मारी टक्कर सौ0 googal
उत्तर प्रदेश/लखनऊ के इलाके मदेयगंज थाना क्षेत्र में शिया कॉलेज के पास एक भयानक हादसा हुआ। स्थानीय लोगो के अनुसार,चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर रोड पर तेजी से आगे की ओर बढता जा रहा था जिससे कई लागे को वाहन ने टक्कर भी मारी और लोगो को काफी गंभीर चोटे आई हुई है और दुकान में घुसकर रुकी कार। जानकारी के मुतबिक, कार महिला के द्वारा चलाई जा रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार महिला को गिरफ्तार किया और हादसे में हुए घायलो को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा। जिसमें में एक बच्चे की मौत की सूचना बताई जा रही हैं। पुलिस की जांच के द्वारा महिला से पूछताछ जारी है।