Unnao: उन्नाव मे फरार हिस्ट्रीशीटर पर कसा शिकंजा,कई थानो मे दर्ज FIR
इनामिया हिस्ट्रीशीटर और उसके अन्य सार्थियो SP का शिकंजा
Unnao
10:03 AM, Apr 29, 2025
Share:


फरार हिस्ट्रीशीटर (social image)
उत्तर प्रदेश/उन्नाव मे कई दिनो से फरार चल रहे पांच हजार का इनामिया हिस्ट्रीशीटर और उसके अन्य सार्थियो SP का शिकंजा कस चुका है। गौरतलब है कि उन्नाव SP के आदेश पर गंगाघाट थाने मे आरोपी के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज किये गए है। जिसमे अलग-अलग 4 लोगो की तहरीर पर रंगदारी का मुकदमा और जान से मारने की धमकी समेंत कई धाराओं में केस दर्ज है।
हिस्ट्रीशीटर अंशू समेत कई पर दर्ज FIR
बात दे कि हिस्ट्रीशीटर अंशू समेत जसमीत सरदार,इंद्रजीत कुलदीप,शशिकांत,नितिन और अजमल पर ये FIR, दर्ज की गई है। हिस्ट्रीशीटर अंशू गुप्ता के लिए पुलिस की चार टीमें लगातार दबिश दे रही है।