UP :ARM ने रंगे हाथो धर दबोचा डीजल चोरी करते ड्राइवर को
लखनऊ मे रोडवेज का एक ड्राइवर डीजल चोरी करते हुए पकड़ गया।
UP, LUCKNOW
8:24 AM, Apr 28, 2025
Share:


डीजल चोरी की घटना(Social image)
उत्तर प्रदेश/लखनऊ मे रोडवेज का एक ड्राइवर डीजल चोरी करते हुए पकड़ गया। ARM ने आरोपी को रंगे हाथो धर दबोचा है। आरोपी ने गिरफ्त मे आते ही सारा सच उगल दिया। उसने बताया कि वो ये काम पिछले ढाई साल से कर रहा है। ARM ने जब और गहन जांच पड़ताल की तब पता चला कि इस काम मे सिंडिकेट में लगभग 40 लोग शामिल हैं। फिलहाल ARM ने ड्राइवर समेंत एक अन्य का हिरासत मे ले लिया है।