UP:यूपी में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर,नहीं लगाने पड़ेंगे ऑफिस के चक्कर, घर बैठे होगा ये बड़ा काम
बिजली कनेक्शन में लोड बढ़वाने के लिए विभागीय दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे।
UP, LUCKNOW
7:47 AM, Apr 27, 2025
Share:


बिजली कनेक्शन में लोड( फेसबुक की फोटो)
उत्तर प्रदेश/की जनता को अब बिजली कनेक्शन में लोड बढ़वाने के लिए विभागीय दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने विद्युत भार वृद्धि यानी लोड बढ़ाने की पूरी प्रक्रिया को अब ऑनलाइन कर दिया है। यानी अब उपभोक्ता अपने घर बैठे ही अपने बिजली कनेक्शन का लोड बढ़वा सकेंगे।
ऑनलाइन ही होगा आवेदन
अब लोड बढ़ाने के लिए विभागीय काउंटर पर कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। उपभोक्ताओं को uppcl.org या ‘झटपट पोर्टल’ पर जाकर ही आवेदन करना होगा। इसके अलावा, जन सुविधा केंद्रों से भी यह सुविधा ली जा सकती है। लोड बढ़ाने के लिए जरूरी दस्तावेज जैसे बंध पत्र, B&L फॉर्म, विद्युत सुरक्षा निदेशालय का अनापत्ति प्रमाण पत्र व अनुबंध पत्र आदि भी ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे।
बहुमंजिला इमारतों व कालोनियों के लिए भी व्यवस्था
बिजली की खपत बढ़ने के कारण बड़े शहरों में अब बहुमंजिला इमारतें और आवासीय कॉलोनियों को विशेष लोड की जरूरत होती है। इसके मद्देनज़र अब बल्क लोड की स्वीकृति प्रक्रिया को भी पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया गया है। यह नई व्यवस्था 1 मई 2025 से लागू होगी. इस व्यवस्था के तहत प्रोसेसिंग शुल्क, दस्तावेज अपलोड, डिपॉजिट व सुपरविजन शुल्क का भुगतान, प्राक्कलन राशि का भुगतान और भार स्वीकृति – सब कुछ ऑनलाइन ही होगा।
उपभोक्ता हित में बड़ा फैसला
पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन डॉ. गोयल ने कहा कि इससे उपभोक्ताओं को बार-बार कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी। लोड बढ़ाने की प्रक्रिया सरल, पारदर्शी और समयबद्ध हो जाएगी।